Home मुंबई द्वारिकामाई चैरिटी संस्था ने गरीबों के लिए मुफ्त कम्बल वितरित किया

द्वारिकामाई चैरिटी संस्था ने गरीबों के लिए मुफ्त कम्बल वितरित किया

1601
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

मुम्बई: गत रोज मलाड इलाके के पिम्परी पाढ़ा में गरीबों के लिए द्वारिकामाई चैरिटी संस्था ने कम्बल वितरण किया। प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मलाड के पिम्परी पाढ़ा स्थित शिवपुरी के सामने महादेव सोसायटी में गत शाम 4 बजे कम्बल वितरित किया गया। 16 दिसम्बर को रात को 11 बजे से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे बांद्रा में फुटपाथ पर सोने वाले जरूरतमंद लोगों को भारी मात्रा में कम्बल वितरण किया जाएगा। ज्ञात हो कि, संस्था लगभग तीन साल से महानगर और आस-पास कैम्प लगा कर कम्बल वितरण करती आ रही है। इतना ही नहीं, सूदूर उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी संस्था द्वारा कम्बल वितरण किया जाता है, संस्था के संयोजक गौरी शंकर चौबे ने एक बातचीत में कहा कि, कर्मभूमि मुम्बई में कम्बल वितरण के बाद मैं अपने मूल गांव उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर जाऊंगा और वहाँ 30 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कल्पना निवास, कुडवा, परियवा, जौनपुर में गरीब परिवारों को चिन्हित कर कम्बल वितरित किया जाएगा, अपनी माटी अपने लोगों के बीच सेवा करके सुकून पाता हूँ।

Leave a Reply