Home बस्ती ई- पास मशीनों के प्रयोग से रूकेगी खाद्यान्न चोरी- हरीश द्विवेदी

ई- पास मशीनों के प्रयोग से रूकेगी खाद्यान्न चोरी- हरीश द्विवेदी

549
0

बस्ती । बस्ती क्लब मे 470 कोटेदारों मे ई पास मशीनों का वितरण किया गया। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोटेदारों को मशीन वितरण करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सरकार की मंशा खाद्यान्न चोरी रोक कर लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाना है। ई पास मशीनों का वितरण इसमें मील का पत्थर साबित होगा। विभाग द्वारा दूसरे चरण मे हर्रैया, भानपुर व रूधौली तहसील मे ई पास मशीनों का वितरण होगा। इस मौके पर डीएम राजशेखर, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र, पूर्ति निरिक्षक पंकज शाही, राजेश पाल चौधरी, सदर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, जगदीश प्रसाद शुक्ल के साथ ही बड़ी संख्या मे विभागीय कर्मचारी व कोटेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply