Home भदोही पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बांग्लादेशी रोहंग्या मुसलमानों के सम्बंध में प्रधानमंत्री...

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बांग्लादेशी रोहंग्या मुसलमानों के सम्बंध में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

मोढ़/भदोही- भदोही थाना क्षेत्र के नेवादा कला के निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश चन्द्र पाठक ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भदोही जनपद में अवैध रूप से रह रहे रोहंग्या मुस्लिमों की जाँच करके बाहर निकालने की मांग की है।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने पत्र में अवगत कराया है कि भदोही थाना क्षेत्र के सियरहां नई बस्ती में लगभग डेढ़ दशक पूर्व 5-7 मुस्लिम परिवार खुद को पश्चिम बंगाल का बताकर आकर बस गए थे। अब बढ़कर लगभग 15-20 घर हो गए हैं। पत्र में उन्होंने उन मुस्लिमों का बांग्लादेशी रोहंग्या होने का अंदेशा जताते हुए इनसे प्रेम और सौहार्द पर भी खतरा बताया है और इसकी जाँच करने की माँग की है।

ज्ञात हो कि बीते शनिवार को जनपद के चौरी बाजार के रोटहाँ में एक मकान में धमाका हो गया था। जिसमें पश्चिम बंगाल के मुस्लिम लोग पटाखा फैक्ट्री चलाने की बात आई थी। तब से भदोही जनपद के सभी बुद्धिजीवी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के जाँच कर बाहर निकालने की माँग तेज कर दी है।

इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह मलबे में हैंड ग्रेनेड मिलने का दावा कर रहे हैं। भदोही के नागरिकों ने भी पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को भगाने की मांग किया है।

Leave a Reply