Home मुंबई नालासोपारा में आर्थिक दण्ड या गुण्डा टैक्स

नालासोपारा में आर्थिक दण्ड या गुण्डा टैक्स

719
0

रिपोर्ट: प्रेम चौबे

नालासोपारा पू. के तुलिंज पोलिस स्टेशन के सामने वीवीएमसी के मार्शलों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत. मजबूत वसूली हो रही हैं। लगे हाथ हाथापाई तो आमबात हैं। आमलोगों ने इसे गुण्डा टैक्स का नाम दिया है।

बताते है कि यातायात विभाग के बैरिकेड पर लगे धूल खाते बैनर हो या फ्लाईओवर के पिल्लरों पर अव्यवस्थित तरीके से लगे बैनर या,तो हाकर्सो की छतरी से ढका हूआ बैनर हैं।अब खास बात ए हैं की 200/रुपया दण्ड तो दिखता जरूर हैं पर कीस चीज का दंड हैं, यह पता नही चलता, और जब दंड वसूली करते हैं तो,,यही बैनर दिखाते भी हैं vvmc के मार्शल । बैनर जो सामने नही नेपथ्य मे लगे हैं उसी की ओर इशारा कर दिखाते हैं,की हमने पहले से सूचना लगा रखी हैं। नागरिक अमल नहीं करते। इसलिए हम दंडात्मक कार्यवाही करते है। यह कहना हैं। मार्शलों का जो वहां तैनात हैं।

Leave a Reply