Home भदोही एकल अभियान दे रहा संस्कार की शिक्षा

एकल अभियान दे रहा संस्कार की शिक्षा

1462
0
bhadohi

रविवार को पूरे भदोही जनपद के अंचलों में सभी एकल समितियों ने समिति शिक्षण वर्ग में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि गोपीगंज चेयरमैन प्रहलाददास गुप्ता व विशिष्ट अतिथि प्रांत अध्यक्ष राम सिंह चंदेल रहे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता एकल अध्यक्ष भदोही विजय साहू व संचालन भाग अध्यक्ष देवनरायन ने किया।

सम्बोधित करते हुवे चंदेल ने बताया कि 1988 से शुरू हुवा एकल आज ७२ हजार गांव में संस्कार कि शिक्षा दे रहा है व अगले वर्ष तक यह एक लाख गांव तक पहुंच जायेगा।
मुख्य अतिथि प्रहलाददास जी ने कहा कि स्वामी विवेकान्नद के प्रेरणा से चलने वाला एकल का मुख्य लक्ष्य यहीं है कि जहां बच्चे स्कुल नहीं जा पाते वहा स्कूल को जाना चाहिये। ईसलिये एकल लाखों लाख गरीब बच्चों तक अपने विद्यालय ले जाकर संस्कार के माध्यम से उन्हे जागरूक करके विकास के मुख्य धारा मे ले आने का कार्य कर रहा है।

समापन में विजय साहू ने कहा कि भदोही जिले मे एकल के २७० विद्यालय चलते थे जिन्हे विस्तार करके अब ३०० विद्यालय कर दिया गया है पॉचमुखी शिक्षा के माध्यम से जिसमे शिक्षा संस्कार आरोग्य स्वच्छता व जागरण के द्वारा संगठन लोगों को जागरूक व विस्तार कर रहा है
उपस्थित लोगो मे संजीव जी देवकुमार जी लाला जी भदोही से संस्कार प्रमुख ओमप्रकाश माली सचिव गोविन्द बरनवाल संगठन प्रभारी गोविन्द साहू डां विंद जी सुमन जी मनोज मिस्रा जी गेना जी रिता जी रामसहारे जी पारस जी पिन्टु जी राजकुमार सिंह माला जी विकास जी लल्लन जी रमेश जी व सारे सम्त् के पदाधिकारी थे।

Leave a Reply