मुंबई। देश में बढ़ रहे कोरोना की आशंका के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के शिक्षणाधिकारी महेश पालकर ने एक सर्कुलर जारी कर शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों को सतर्क रहने तथा सावधानी बरतने की सलाह दी है। सर्कुलर में कोरोना के लक्षणों को बताते हुए सर्दी जुकाम से बचने, हाथ को अच्छी तरह से धोने, हाथ से मुंह को स्पर्श ना करने, बच्चों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने, सर्दी जुकाम के मरीजों से दूर रहने तथा लक्षण दिखाई देने पर तत्काल डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी गई है।