Home मुंबई शिक्षाविद् ने बढ़ाया छात्रों में आत्मविश्वास

शिक्षाविद् ने बढ़ाया छात्रों में आत्मविश्वास

366
0

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य मंडल द्वारा आयोजित एसएससी बोर्ड परीक्षा मार्च 2020 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इन तैयारियों को कराते समय बच्चों की मानसिक तैयारी कराना भी बहुत जरूरी है और उससे भी ज्यादा जरूरी है सही समय पर सही मार्गदर्शक द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन। इसी का एक उदाहरण हमें देखने मिला बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक विद्यालय में।

कांजुरमार्ग में स्थित पवई डॉकयार्ड मनपा माध्यमिक हिंदी विद्यालय में आज शिक्षाविद श्री चंद्रवीर बंशीधर यादव जी द्वारा मनपा विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे जरूरतमंद बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ तनाव मुक्त कैसे रहा जाए, समय का नियोजन कैसे किया जाए, किस लक्ष्य को मन में रखकर के कार्य किया जाए इत्यादि बातों पर बच्चों के साथ बच्चा बनकर शिक्षाविद श्री यादव जी ने बड़ा ही मूल्यवान मार्गदर्शन किया।

जिसका रसग्रहण न केवल विद्यार्थियों ने बल्कि विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी किया। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने अपने मनोगत व्यक्त कर के श्री यादव सर का शुक्रिया अदा किया और साथ ही मुख्याध्यापक अमर बहादुर पाल सर ने अतिथि रूप में आए यादव सर का आभार माना।

Leave a Reply