मुंबई। पिछले दो दशक से गरीब, असहाय और दिव्यांग छात्रों की शिक्षा हेतु महत्ती भूमिका निभाने वाले शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने मुंबई के विभिन्न मनपा के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे जरूरतमंद बच्चों के उत्साहवर्धन करने का क्रम जारी रखते हुए मुंबई के प्रसिद्ध कांजूर मार्ग स्थित डाकयार्ड कालोनी मनपा माध्यमिक विद्यालय में दसवीं के छात्रों को तीन घंटे का एक महत्तवपूर्ण व्याख्यान दिया। इन तीन घंटों में उन्होंने छात्र परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? साथ ही तनाव मुक्त कैसे रहें? समय का नियोजन कैसे करें? किस लक्ष्य को लेकर के पढ़ाई करें? जैसे महत्तवपूर्ण विषयों पर छात्रों के साथ छात्र बनकर बड़ा ही मूल्यवान मार्गदर्शन दिया। जिसका रसग्रहण न केवल विद्यार्थियों ने ही बल्कि विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी किया। उनसे प्रभावित होकर अंत में विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने भी अपने विचार रखें। मुख्याध्यापक ए.बी. पाल ने शिक्षाविद् चंद्रवीर का आभार माना।
गौरतलब हो कि मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी, मनपा के सह .आयुक्त आशुतोष सलील, शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, उप शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) श्रीमती ममता राव तथा माध्यमिक विभाग के अधीक्षक भास्कर बाल सराफ के साथ ही माध्यमिक विभाग निरीक्षक श्रीमती ख्रिस्तिना डायस, श्रीमती नसरीन खान, विजय जाधव, स्व.केशव कुमार कातकडे, विश्वास राव रोकड़े की कड़ी मेहनत के साथ ही माध्यमिक विभाग के सभी मुख्याध्यापक, इंचार्ज और शिक्षकों की मेहनत ही है जिसकी वजह से मनपा शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
मनपा विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं जैसे आर्थिक, सामाजिक तथा उनके निवास स्थान तक समस्याओं पर मात देकर शिक्षक वर्ग सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक कार्य के साथ ही विद्यार्थियों के पालक की भूमिका निभाकर मुंबई की शिक्षा का भविष्य उज्ज्वल बना रहे हैं।