Home मुंबई शिक्षाविद ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

शिक्षाविद ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

मुंबई : महाराष्ट्र राज्य मंडल द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा में मार्च 2020 में प्रविष्ट होने वाले विद्यार्थियों के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कई रचनात्मक और सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। इसी का एक हिस्सा है, मनपा के विद्यालयों में शिक्षा विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में विशेष कालांश के जरिए जरूरतमंद विद्यार्थियों तक परीक्षा में सफलता की राह दिखाने,विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रेरित करना ताकि ऐसे अनुभवी और वरिष्ठ मार्गदर्शकों की वजह से विद्यार्थी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें ।

ऐसी ही एक व्याख्यानमाला का आयोजन बारादेवी मनपा हिंदी माध्यमिक विद्यालय, परेल, मुंबई में आयोजित किया गया। विद्यालय में शिक्षाविद चंद्रवीर बंशीधर यादव ने अपना बहुमूल्य समय देकर मनपा के विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया और सबसे जरूरी उन बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। श्री यादव जी का प्रभाव बच्चों पर इतना अच्छा पड़ा कि बच्चों ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि आने वाली 4 पूर्व परीक्षा की तैयारी वह जोर शोर से करेंगे और विद्यालय का परिणाम 100% जरूर लाएंगे ।

विद्यार्थी बच्चों ने भी यह विश्वास दिलाया कि यह आयोजन हमारे लिए बहुत ही लाभदायक रहा और उनकी बातों का अमल हम अपने जीवन में जरूर करेंगे। श्री यादव ने ना केवल अंग्रेजी विषय बल्कि समाजशास्त्र, हिंदी, मराठी इत्यादि विषयों में भी विद्यार्थी किस तरह सफलता आसानी से पा सकते हैं, उसके टिप्स भी बच्चों के साथ साझा किया। बारादेवी मनपा मध्यमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक राजधर पांडेय सर ने श्री यादव आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply