Home मुंबई नई सरकार से शिक्षाविद् यादव की अपील फुले दंपति को मिले भारत...

नई सरकार से शिक्षाविद् यादव की अपील फुले दंपति को मिले भारत रत्न

392
0

ठाणे के टिटवाला क्षेत्र में अमृत सिद्धि संकुल में आयोजित महात्मा फुले की 129 पुण्यतिथि पर मुंबई की विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और साहित्यिक संस्थाओं के थिंक टैंक तथा विगत दो दशक से गरीब-असहाय छात्रों को शिक्षा हेतु नि: स्वार्थ भाव से अमूल्य प्रयास करने वाले शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने महाराष्ट्र की नई सरकार से मांग कि है कि महान समाज सुधारक और स्त्री शिक्षा के प्रणेता महात्मा ज्योतिबा फुले तथा उनकी पत्नी सावित्री बाई फुले को भारत रत्न मिले, ऐसी मांग केंद्र सरकार से करें।

गौरतलब हो कि श्री यादव देश के उन‌ गिने चुने लोगों में से हैं जिनका सपना है कि फुले दंपति को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाए। सर्वविदित है कि फुले दंपति ने स्त्री शिक्षा के सहारे समाज को शिक्षित करने व कुरीतियों को मिटाने का अथक प्रयास ताउम्र किया। मुंबई के लोकप्रिय शिक्षक नीरज सिंह, रामराव पाटील तथा बळीराम पवार जैसे असंख्य शिक्षको ने कहा कि श्री यादव की मांग पर राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार ने सहमति दिखाना चाहिए।

Leave a Reply