मुम्बई : भाण्डुप मे बढ़ते अपराध को देखते हुए सीपी के सख्त आदेश पर भाण्डुप पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने 9.300 किलोग्राम गाजा के साथ आठ लोगो को गिरफ्तार किया। भाण्डुप मे जुलाई का महिना मानो क्राईम का महिना हो गया था। एक महिने के अन्दर कई जगहो पर मर्डर हुए जिसमें अधिकतर मुजरिम नसाखोरी से लिप्त पाये गये है।
जिसको देखते सुपरवीजन आफ डिसीपी शिवदीप लांडे, पुलिस इन्सपेक्टर शेल्के,एपीआई शिवादीकर,एपीआई कदम,पीएसआई चारु चौहान और उनकी टीम ने भाण्डुप पश्चिम के ईलाके मे अलग अलग छापा मारा जिसमे सफलता हाथ लगी । भाण्डुप पुलिस ने दरबंशाह कादरी दरगाह नियर रुट 391 बेस्ट बस स्टाप गैबंशाह चौक दरगाह रोड खिंडी पाढ़ा और श्रीराम पाढ़ा,पाईपलाईन, गावदेवी रोड तुलशेतपाड़ा से एक लाख अठ्ठासी हजार रुपय के कुल नौ किलो तीन सौ ग्राम का गाजा बैग मे डालकर घुम रहे तरश्करो को पकड़ा ।
तरश्करो मे भाण्डुप पश्चिम के तुलशेतपाड़ा निवासी विजय विष्णु पंडित 26 वर्ष,सोनापुर मुस्तफा लालू शेख 21 वर्ष, गांव देवी रोड तैयब सिताराम वेडकर 65 वर्ष, मंगतराम पेट्रोल पंप के पास से जसुदा अशोक गायकवाड़ 50 वर्ष, मिश्रा चाल से शक्ति भरत पुजारा 32वर्ष,चंदन नगर पार्कसाईट विक्रोली पश्चिम से उत्तम दत्ताराय 46 वर्ष,सोनापुर भट्टा से कमलेश मगरु गौतम 26 वर्ष , साकीविहार रोड पवई से साई चन्द संगोली 21 वर्ष को धर धबोचा और इन सभी पर केस रजिस्टर 31/2018 यू/सेक्शन 8(सी) आर/डब्ल्यू 20,29 NDP S एक्ट 1985 के तहत जेल भेज दिया।