Home मुंबई मुंबई की एक शाम राजेश विक्रांत के नाम

मुंबई की एक शाम राजेश विक्रांत के नाम

586
0

 

मुंबई: राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक विकलांग की पुकार परिवार द्वारा सांताक्रुज पूर्व के आर्या इंटरनेशनल होटल में एक शाम पत्रिकारिता व साहित्य के नाम कार्यक्रम मनाया गया। इसके मुख्य अतिथि लोकायन के अध्यक्ष व दोपहर का सामना के मुख्य उप संपादक अभय मिश्र, पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्र, व्यवसायी पृथ्वीराज शेट्टी व समाज सेवा फैयाज खान रहे। अतिथियों का स्वागत करते हुए अखबार के कार्यकारी संपादक सरताज मेहदी ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे परिवार के मुखिया व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल के आशीर्वाद तथा एस्ट्रोलॉजी टुडे के संपादक आचार्य पवन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हो रहा है। इस अवसर पर जाने माने पत्रकार, व्यंग्यकार व अखबार के प्रबंध संपादक राजेश विक्रांत का जन्मदिन मनाया गया। इसमें पी वीएस के महासचिव अजय सिंह वरिष्ठ पत्रकार सैयद सलमान, व्यवसायी अली अहमद, साहित्य प्रेमी तस्लीम खान, पत्रकारिता कोश के संपादक आफताब आलम, मिड डे पत्रकार समीउल्लाह खान, कवि उदय नारायण सिंह निर्झर, भवन निर्माता एस एस तिवारी, साहित्यकार डा शिवम तिवारी, युवा पत्रकार अमित कुमार,
धर्मेंद्र पांडेय, निमेश जोबनपुत्रा, सुनील तिवारी, दिलीप निर्मल, ज्ञानेंद्र पांडेय, नूर हसन, सुश्री रूबी व शानू खान का शाल पुस्तक ( आमची मुंबई- राजेश विक्रांत, ये आसमां गुड़िया का- हेमलता त्रिपाठी) व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर, कहकशा मेहदी, सैयद जाफर, सैयद अलीजा व सैयद सबी फातिमा ने उपस्थित रहकर मौके को यादगार बना दिया। संचालन अभय मिश्र व आभार प्रदर्शन धर्मेंद्र पांडेय ने किया।

Leave a Reply