Home भदोही पूर्व विधायक जाहिद बेग ने एक वर्ष का पेंशन देने का किया...

पूर्व विधायक जाहिद बेग ने एक वर्ष का पेंशन देने का किया एलान

529
0

इसके लिए सरकार से भदोही के लोगों के साथ ही साथ निर्यातकों के लिए सहयोग भी मांगा

सहयोग की घोषणा के बाद उनके द्वारा एक वर्ष का पेंशन भदोही की जनता के लिए कर दिया जाएगा समर्पित

भदोही। लॉक डाउन के 20 दिन पूरा होने पर पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर कोरोना वायरस से पीड़ितों के लिए एक वर्ष का पेंशन देने का किया एलान।
इस दौरान श्री बेग ने कहा कि भदोही कालीन नगरी है। इस उधोग से जुड़े लगभग 20 लाख लोगों को रोजी रोटी का साधन उपलब्ध कराता है। कहा कि यह उधोग शत प्रतिशत विदेशो में निर्यात होता है। कहा कि कोरोना वायरस की वजह से सभी ऑर्डर्स को रोक दिया गया है और पेमेंट्स आने की भी संभावना कम है। ऐसे में उधोग को बचाने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार पैकिंग क्रेडिट एवं बिल परचेज व छोटे व्यापार के लिए दिए गए बैंको से लोन पर एक वर्ष का ब्याज माफ किया जाय। कहा कि बुनाई, कताई, पेचाई, क्लिफ, काती खोलाई, डाइंग, धुलाई, रंगकटा, टेढ़ा लगाने वाले व बाज़ारू खरीद बेच करने वाले साथ ही ठेला, सगड़ी ऑटो वाले और छोटे दुकानदार तथा खेत मे काम करने वाले व छोटे किसान तथा कार्पेट व्यापार से प्रभावित सभी लोगो को एक वर्ष तक 5 हज़ार रुपये प्रतिमाह पेंशन एवं परिवार के हिसाब से मुफ्त खाद्य सामग्री दिया जाय तथा एक वर्ष तक बिजली बिल माफ किया जाय। यदि इनकी समस्याओं पर ध्यान नही दिया गया तो गुजरात जैसी घटना घट सकती है। कहा कि इस महामारी की स्थिति में सरकार को भदोही की जनता के समाधान के लिए पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग अपना एक वर्ष का पेंशन भदोही की जनता के लिए सरकार को समर्पित करने के लिए तैयार हैं। श्री बेग ने कहा सपा की सरकार होती तो बुनकरों गरीबो, असहायों व ज़रूरत मंदो को राहत देने का काम करती। कहा सपा के सिपाही इस संकट की घड़ी में जनता के साथ है और हर संभव प्रयास कर मदद भी किया जा रहा है।

Leave a Reply