Home भदोही पुलिस कस्टडी में अधेड़ की मौत के बाद फूले पुलिस के हाथ...

पुलिस कस्टडी में अधेड़ की मौत के बाद फूले पुलिस के हाथ पांव

1778
4

भदोही जनपद के गोपीगंज थाने में मारपीट के आरोप में लाये गये एक अधेड़ की पुलिस कस्टडी में शुक्रवार को मौत होने से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया गया हैं। इस मामले में परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजन मौत के लिये पुलिस को दोषी ठहरा रहे हैं जबकि एसपी भदोही ने इस मामले में जांच की बात कही है।

जानकारी के अनुसार गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड स्थित फूलबाग निवासी रामजी मिश्रा लगभग 48 वर्ष पुत्र मोहन मिश्रा का शुक्रवार को सुबह अपने सगे-संबंधियों से जमीन संबंधी विवाद को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी। इस मामले में सगे संबंधियों ने गोपीगंज थाने में मारपीट की सूचना दी। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस रामजी चौबे को थाने ले गई। जहां दोपहर के लगभग एक बजे के करीब रामजी मिश्रा की रहस्यमयी मौत हो गई। मौत हो जाने पर पुलिस आनन-फानन में गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस मृतक को जिला अस्पताल ले गई। वहां भी उसे मृत घोषित किया गया।

बतातें चले कि मृतक अधेड़ को तीन बड़ी बेटियां दीपाली, रेनु, खुशी, और सबसे छोटा एकलौता पुत्र ओम है। परिवार की माली स्थिति अच्छी नहीं होने से अपने परिवार का भरण पोषण आटो चलाकर किया करता था। वही पुलिस कस्टडी में अधेड़ की मौत पर जिला प्रशासन में हलचल मचा हुआ है। मृतक के बारे में बताया जाता है वो बहुत सरल स्वभाव का था जिसके मौत की सूचना मिलने पर पास पड़ोस के लोगों में मातम छा गया। वहीं पुलिस कस्टडी में हुए अधेड़ की मौत पर लोगों में पुलिस के खिलाफ तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

बताया जा रहा है कि मृतक के भाइयों में जमीन को लेकर विवाद था जिसके कारण मारपीट हुई थी। शिकायत करने पर पुलिस मृतक को लाकअप में बंद कर दिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी। चर्चा यह भी है कि मृतक लाकअप में बंद किया गया था और बार बार तबियत बिगड़ने की बात कर रहा था, लेकिन पुलिस उसकी बातों को अनसुनी कर रही थी। मृतक की बेटी दीपाली का कहना है कि पुलिस स्टेशन में कोई पंचायत नहीं हो रही थी। पिता जी को लाकअप में ले जाकर बंद कर दिये थे। जबकि विरोधी पक्ष के लोग कोतवाली में ही बाहर खड़े थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सचीन्द्र पटेल ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच कर उचिक ​कार्रवाई की जायेगी।