Home मुंबई अंतिम दौर में पहुंचा शिक्षण सहकारी बैंक का चुनाव प्रचार

अंतिम दौर में पहुंचा शिक्षण सहकारी बैंक का चुनाव प्रचार

465
0

मुंबई। मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग सहकारी बैंक लिमिटेड के संचालक मंडल चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में पहुंच चुका है। शुक्रवार 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए शिक्षक सेना तथा शिक्षक सभा के पदाधिकारियों और प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों चैनलों के लोग अलग-अलग समूहों में बांटकर अलग-अलग स्कूलों में जाकर शिक्षकों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। शिक्षक सभा के नेता नरेंद्र सिंह ने अपने पैनल के तीन सदस्यों रघुवीरशरण सिंह, रजनी आव्हाड तथा निशा मौर्या के साथ आज सांताक्रुज पूर्व मनपा शाला के शिक्षकों से वोट मांगे।

नरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका पैनल पूर्ववत ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करता रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक सभा पैनल में अच्छे प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। पूरे मुंबई में मतदान के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं। 27 तारीख की शाम को ही मतगणना की जाएगी शिक्षक सभा पैनल का चुनाव चिन्ह घंटी है ; जबकि शिक्षक सेना पैनल का चुनाव चिन्ह छाता है।

Leave a Reply