Home भदोही चुनाव बीता और चरमरा गयी विद्युत व्यवस्था

चुनाव बीता और चरमरा गयी विद्युत व्यवस्था

520
0

रिपोर्ट: गोपीचंद तिवारी

मोढ(भदोही) स्थानीय विद्युत उपकेंद्र करिया व से जुड़े लगभग 3 दर्जन गांव में विद्युत व्यवस्था चुनाव बाद से ही पटरी से उतरी देखी जा रही है लोगों का मानना है कि 19 मई को हुए अंतिम मतदान के बाद से ही क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बिल्कुल बे पटरी चल रही है कुल मिलाकर क्षेत्र में 8 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है, इतना ही नहीं जो आपूर्ति भी हो रही है वह अक्सर लो वोल्टेज की आ रही है ,कुछ स्थानों पर एलमुनियम के तार के स्थान पर लोहे के तार खींचे गए हैं ,जिसके कारण भी लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है ,विद्युत आपूर्ति का कोई समय निर्धारित नहीं है कब आती है और कब चली जाती है इसका कोई ठिकाना नहीं है ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति से ग्रामीण बेहद परेशान है लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत बार-बार जनप्रतिनिधियों सहित उच्चाधिकारियों से अनेकों बार की गई ,परंतु अधिकारियों पर कोई असर नहीं रहा, क्षेत्र के जगदीशपुर, को कल मऊ, बस परा, चक गोसाई, बर मोहिनी, रामायण पुर, चौरा पुर बैदान, हरजू पुर ,कंसापुर ,करिया व, बसवरिया, तुलसीपुर ,कीर्तिपुर, डू हिया, लाली पुर ,भात, लालापुर, सहित लगभग 3 दर्जन गांव में चुनाव बाद से ही यही स्थिति बनी हुई है, विद्युत व्यवस्था सही ना होने के कारण इस बेहद गर्मी में विद्युत उपकरण भी नहीं चल पा रहे हैं इतना ही नहीं मोबाइल चार्ज होना भी दुर्लभ हो गया है ,क्षेत्र के फूलचंद तिवारी, नेम चंद्र तिवारी, रमेश चंद्र तिवारी, शिवलाल सरोज ,कृष्ण मुरारी प्रजापति, शिवपूजन उपाध्याय, रतन कुमार उपाध्याय, सहित दर्जनों लोगों ने इस क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ कराने हेतु जिलाधिकारी से मांग की है।

Leave a Reply