रिपोर्ट : गोपीचंद तिवारी
मौंढ़ (भदोही) स्थानीय क्षेत्र के करियाव
विद्युत उपकेंद्र से जुड़े लगभग तीन दर्जन गांव में विगत 2 दिनों से बिजली गायब चल रही है इसके चलते किसानों के मड़ाई का काम बाधित चल रहा है क्षेत्र में कई स्थानों पर शॉर्ट सर्किट के चलते गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई जिसके चलते किसानों की चिंता सताने लगी है।
इसी बीच जगह-जगह तार टूट जाने से विद्युत उपकरण बंद पड़ गए हैं यहां तक की मोबाइल ही बंद पड़ गए हैं जिससे समस्याओं का आदान प्रदान की नहीं हो पा रहा है यह भी एक गंभीर समस्या है मोबाइल लोगों के लिए रोजमर्रा का आवश्यक उपकरण बन चुका है मोबाइल न चालू होने की स्थिति में लोग अपने को असहाय समझ रहे हैं क्षेत्रीय अवर अभियंता विद्युत ओपी कनौजिया से वार्ता करने पर उन्होंने बताया की बिजली कहीं से ट्रिप कर रही है जिसकी तलाश जारी है मिलते ही जल्द बनवा दिया जाएगा।
लोगों का मानना है कि इस क्षेत्र में 50 वर्ष पहले विद्युत तार खींचे गए थे जिस का जीर्णोद्धार आज तक नहीं कराया जा सका जिसकी शिकायत बार बार संबंधित उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से किए जाने के बावजूद आज तक मरम्मत कार्य नहीं किया जा सका जिसके चलते 1 न 1 बड़ी से बड़ी दुर्घटनाएं आगजनी आदि
बड़ी तेजी से हो रही है यहां तक की कुछ दिनों पहले कीर्तिपुर गांव में भैंस के ऊपर विद्युत तार गिर जाने से उसकी मौत हो गई इसके बावजूद भी विद्युत विभाग का नींद नहीं खुल पा रही है क्षेत्री लोगों ने शिकायत करते करते थक चुके हैं लोगों का कहना है कि 1 हफ्ते के अंदर पूरी तारों का बदल कर नवीनीकरण यदि नहीं किया गया तो लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे