Home भदोही बंद था मकान फिर भी बिजली का बिल 97 हजार

बंद था मकान फिर भी बिजली का बिल 97 हजार

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

मिर्जापुर के बिजली विभाग में कथित रूप से बिजली बिल में गड़बड़ी का एक मामला सामने आया है। जब विभाग ने सुधा दुबे पत्नी पद्मधर दुबे नाम के एक उपभोक्ता को 97000 का बिल बता दिया। दरअसल नीबी गहरवार की मूल निवासी सुधा देवी पत्नी पद्मधर दुबे का मिर्जापुर शहर के भरुहना के विंध्यवासिनी कॉलोनी में भी मकान है। लेकिन परिवार के गाँव में रहने के कारण प्रायः मकान बन्द ही रहता है। 4-5 वर्ष पहले उन्होंने मीटर सहित शहरी विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इसके बाद कनेक्शन तो दे दिया गया लेकिन मीटर का शुल्क देने के बावजूद मीटर नहीं लगाया गया। इस सम्बन्ध में सुधा दुबे के पति पदमधर दुबे ने विभाग को कई बार अवगत कराया लेकिन विभाग के कान पर जूँ तक नहीं रेंगा।
लगभग दो महीने पूर्व जब उपभोक्ता श्रीमती दुबे के पुत्र उत्पल दुबे मकान के मरम्मत के लिए मकान पर रहने के लिए आये तब विभाग ने मीटर लगाया। और मीटर लगाने के एक महीने के बाद तकरीबन 97000 का बिल पकड़ा दिया।
विभाग की इस लापरवाही का नतीजा भुगत रहे उपभोक्ता के पुत्र उत्पल ने बताया कि मकान हमेशा बन्द ही रहता है। और अंदाजा लगा के बिल बना दिया गया। श्री दुबे का कहना है कि गलती विभाग की है और उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Reply