Home गोरखपुर भ्रष्टाचार में लिप्त बिजली विभाग….. हो रहा ग्रामीणों का शोषण

भ्रष्टाचार में लिप्त बिजली विभाग….. हो रहा ग्रामीणों का शोषण

621
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

गोरखपुर। बांसगांव विधानसभा क्षेत्र में कुछ वर्ष पहले सरकार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योती योजना के अंतर्गत गांवों को बिजली का कनेक्शन दिया गया था। जिसका मूल आधार सभी घरों तक बिजली पहुंचाना था। उपयोग किए बिजली का मीटर रिडींग के आधार पर बिजली का बिल आना हैं, परन्तु पिछले एक वर्षों से अधिक समय से बिजली के बिल के नाम पर कर्मचारी पैसे वसूल रहे थे, पर जैसें ही वर्षों बाद बिजली का बिल ₹२०००० और उससे का अधिक मिला वैसे ही गरीब ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई और बिजली महकमा भ्रष्टाचार में सक्रिय हो गया।

स्थानिक सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि पहले बिजली विभाग बिजली बिल के नाम पर पैसे वसूल कर रहे थे, अब बिजली विभाग द्वारा बिल भुगतान की कार्यवाही का भय दिखाते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों से ₹५०० लेकर केस रफादफा करने का झूठे आश्वासन दे रहे हैं। ये कर्मचारी भ्रष्टाचार करते हुए न केवल सरकार, बिजली विभाग से धोखेबाजी कर रहे हैं वरन गरीब ग्रामीणों को भी जालसाजी का शिकार बना रहे हैं। ग्रामीणों को प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही उन्हें जेल में डालने की धमकियां दे रहे हैं जिससे परेशान गांव वालों भय का माहौल व्याप्त है।

Leave a Reply