Home भदोही बिजली विभाग से उपेक्षित मोढ़ बाजार नहीं हो रही है मीटर रीडिंग।

बिजली विभाग से उपेक्षित मोढ़ बाजार नहीं हो रही है मीटर रीडिंग।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही। मोढ़ क्षेत्र के उपभोक्ताओं में खास रोष है। कि मीटर रीडिंग विभाग बिजली की बिल की मीटर रीडिंग विगत कई माह से नहीं कर रहे हैं। जिससे एक तरफ राजस्व की हानि दूसरी तरफ उपभोक्ताओं के ऊपर राजस्व का बकाया बढ़ता चला जा रहा है। तथा अधिभार का भार भी। एक तरफ सरकार की मंशा है कि बिजली के बिल की शत-प्रतिशत वसूली की जाए परंतु अधिकारियों के तानाशाही रवैए से इस पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

कई बार फोन के द्वारा बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। परंतु उसके बाद भी बिजली विभाग से मीटर रीडिंग न करने के कारण बिल अटके हुए हैं। उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द मीटर रीडिंग का आदेश दे और एक कैम्प लगा कर बिजली का बिल जमा कराया जाय।

Leave a Reply