Home भदोही बिजली का हाईटेंशन तार गिरा, बाल बाल बचे

बिजली का हाईटेंशन तार गिरा, बाल बाल बचे

755
0
bhadohi

जंगीगंज। स्थानीय बाजार स्थित बड़ागांव मार्ग के समीप चलती लाइन जीटी रोड के बगल में अचानक अफरातफरी मच गई, हल्ला होने लगा, लोग एकदूसरे को देख कर चिल्लाने लगे, खेत मे चर रहे मवेशियों को खेत से हटाने लगे। तब पता चला कि खेत में जर्जर टाईटेंशन तार अचानक से गिर गया। जबकि उस समय नगर में बिजली आपूर्ति चालू थी।

संयोग बहुत अच्छा था कि कोई घटना नहीं हुई आनन फानन में गोपीगंज स्थित बिजली घर सूचना देकर बिजली आपूर्ति को रूकवाया गया फिर लाइन मैन आकर उसे ठीक कर के गया। अब बात यहाँ यह है कि अगर इस तरह के जर्जर तारों से कोई घटना हो जाती है इसका जिम्मेदार कौन होगा। इतनी बड़ी लापरवाही बिजली विभाग कैसे कर सकता है। जबकि इस तरह की घटनाएं आम हो गयी है। खासकर जंगीगंज बाजार में यहां तो मुश्किल से एक पखवारा जो सही से बीत जाये कंही कभी यहाँ तो कई बार हाईवे के बीचोबीच से गुजरे तार भी चलती बिजली में टूट कर गिर चुके।

कभी बिजली एकदम कम तो तो कभी एकदम तेज यह परम्परा बन गयी है। जबकि इससे लोगों का कितना नुकसान होता है इसको कौन किसको जाकर समझाए किसी को समझ नहीं आता। इस समय जंगीगंज धनतुलसी मार्ग पर 350 वाल्ट बिजली आपूर्ति आ रही है। जिससे लोगो के पंखे, इन्वर्टर और बल्ब जैसे उपकरण जल चुके है कितनी बार विद्युत कर्मचारियों को सूचित किया गया लेकिन अभी तक विभाग के लोग इसका कोई समाधान नहीं निकाल पाए है।

Leave a Reply