जंगीगंज (भदोही): जंगीगंज बाजार में विद्युतापूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो गई है जिससे आमजनमानस पूरी तरह हलाकान है। बिजली आपूर्ति की हालत पूरी तरह लचर दिख रही है। दो दिनों से तो बिजली क्षेत्र के दर्जनों से अधिक गांवों में दो से दिन में तीन घण्टे भी नही पा रही है। अतः बिजली व्यवस्था में पूर्णतया फेल साबित होती दिख रही है। लोग दिन की तो छोड़िए रात्रि जागरण को विवश हैं,लोग अंदर-बाहर करते रात काट रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र गोपीगंजसे जुड़े जंगीगंज , सरायजगदीश , महुआरी ,बड़े गाँव आदि के लगभग दर्ज़नो गांवों में भीषण कटौती व अनियमित सप्लाई के कारण आम उपभोक्ता जहां परेशान हैं तो वहीं व्यवसायिक कार्य भी प्रभावित होकर रह गए हैं। बढ़ती गर्मी के साथ नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में बिजली की अघोषित कटौती का सिलसिला तेज हो उठा है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में तो आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह धराशाई हो उठी है। वैसे तो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विद्युतपूर्ति के लिए 18 घंटे का रोस्टर जारी किया गया है किंतु बिजली कब आएगी और कब काट दी जाएगी कोई समय व ठिकाना नहीं रह गया है। आलम यह है घंटे-दो घंटे भी नियमित आपूर्ति लोगों को नहीं मिल पा रही है। विद्युत उपकेंद्र ज्ञानपुर ,गोपीगंज आदि फीडरों पर विद्युतपूर्ति का हाल यह है कि दिन में जहां कई बार-बार कटौती की जा रही है वहीं रात में तो स्थिति और भी दयनीय है। इधर बिजली आई लोग पंखा आदि चलाकर सोने की तैयारी में जुटे की विद्युतापूर्ति ठप हो गई। पूरी रात तक चलने वाले कटौती के इस सिलसिले से लोग अंदर-बाहर करते रह जा रहे हैं। बिजली के इंतजार में लोगों के आंखों से नींद गायब हो जा रही है। यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चे तक करवट बदलते रह जा रहे हैं। उधर अनियमित कटौती से लोगों के व्यवसायिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। आटा,तेल चक्कियां,ट्यूबवेल,पम्पिंगसेट तक सुचारू रूप से संचालित नही हो पा रही हैं।