Home भदोही एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के बाद भी युवक की मौत !!

एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के बाद भी युवक की मौत !!

2118
0

सीतामढी
कोइरौना थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव के मल्लाह बस्ती निवासी मकोई मल्लाह 26 वर्ष पुत्र खिलाड़ी को तीन माह पुर्व कुत्ते ने काट लिया था । उपचार हेतु मकोई तत्काल डीघ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर एन्टी रैबीज सूई लगवाया तथा लगातार चिकित्सक के दिए समय पर तीन सुइयां लग चुकी लेकिन अचानक तीन माह बाद पीड़ित को दौरा आने लगा । मकोई की हालत देख परिजनो के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि सरकारी अस्पताल में सुई लगवाने के बाद भी यह हालत । परिजन आनन फानन में बीते मंगलवार को बिगड़ी हालत में पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले गये लेकिन चिकित्सकों ने रिफर कर दिया ।

रेबीज

मरीज की इलाहाबाद में ईलाज करने से चिकित्सकों ने हांथ खड़ा कर दिए।थक हार कर परिजन मकोई को घर लेकर आ गये जहां देर शाम 9 बजे मौत हो गई ,मृतक दो बच्चो का पिता था ।
इस मौत से जहां एक परिवार का कमाऊ पूत छिन गया वही यक्ष प्रश्न यह भी है कि मौत जिम्मेदार कौन होगा । क्या सूई की जगह पानी लगा दिया या सरकारी अस्पताल की सूई मानक के विपरीत कार्य करती है ।

Leave a Reply