Home बस्ती नोटा बिगाडेगा राजनीतिक दलों का समीकरण

नोटा बिगाडेगा राजनीतिक दलों का समीकरण

404
0
हमार पूर्वांचल
जौनपुर न्यूज़

बस्ती: सवर्ण लिबरेशन फ्रण्ट के राष्ट्रीय संयोजक दीन दयाल त्रिपाठी ने 5 राज्यों के चुनाव में नोटा को मिले 14 लाख 97 हजार 704 मतों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यदि केन्द्र की सरकार ने जातिगत आरक्षण समाप्त कर एससीएसटी कानून के द्वारा उत्पीड़न बंद कराने की पहल न किया तो लोकसभा के चुनाव में नोटा कई राजनीतिक दलों का समीकरण बिगाड़ देगा।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से एसएलएफ नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी और आप, राकापा जैसे राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों से अधिक मत नोटा को मिलना यही साबित करता है कि जातिगत आरक्षण और एससीएसटी कानून को लेकर लोगों में गुस्सा है। यदि केन्द्र की सरकार ने इससे सबक लेकर अनुकूल निर्णय न लिये तो लोकसभा चुनाव का परिणाम इससे अधिक चौकाने वाला होगा। अब समय आ गया है कि जातिगत आधार पर आरक्षण को समाप्त कर एससीएसटी के नाम पर सवर्णो का उत्पीड़न बंद हो।

Leave a Reply