मुम्बई : मीरा भाईंदर में नैतिक पार्टी का कार्यक्रम दिनांक 12.11.18 को शाम 6.pm से शुरू हुआ। आरक्षण के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष पुर्व न्यायधीश सी.बी.पाण्डेय के अध्यक्षता में बड़े पैमाने पर नैतिकता के आधार, आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को तेज करते हुए पूरे भारत में इस आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है। नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.बी.पाण्डेय ( पूर्व जज) और सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एक मंच पर आकर आर्थिक आधार पर आरक्षण का पुनर्विचार पर पुरजोर प्रयास कर रहा है। जो गरीब तबके के, किसी भी जाति के हो, जो वंचित रह गए है सभी को योजना का लाभ मिलना चाहिए।
नैतिक पार्टी के सभी महाराष्ट्र पदा अधिकारियों ने अपने-अपने विचार आरक्षण के विरोध में रखे। मंच पर उपस्तिथ चन्द्र प्रकाश पांडेय राष्ट्रीय सचिव, रमेश मिश्रा महामंत्री, अजय शर्मा महाराष्ट्र अध्यक्ष, नितेश निसाद जिला अध्यक्ष मुम्बई, आदि बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे। भारी भीड़ के साथ नैतिक पार्टी ने अपने विचार रखे। एजेंडा के आधार पर विरोध प्रदर्शन किया, अपनी पार्टी की आरक्षण की नीति को लोगो तक पहुचाने का प्रयास किया। वर्तमान आरक्षण नीति का विरोध जताया, रमेश मिश्र का कहना है कि पार्टी सभी धर्म,सभी जाति के लिए समभाव के रूप में काम कर रही आगे भी करती रहेगी।