Home खास खबर भदोही हाफ मैराथन में इथोपिया के धावकों का रहा दबदबा

भदोही हाफ मैराथन में इथोपिया के धावकों का रहा दबदबा

भदोही। गुरूवार को जंगीगंज से जिला के मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर 6ठवें भदोही हाफ मैराथन का शुभारम्भ किया। युवा फ्रेण्ड फाउण्डेशन के तत्वावधान में गुरूवार को 21किमी का हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन प्रारम्भ होने के पहले सभी लोगो ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस मैराथन में देश के अलावा अन्य देशों के धावकों ने भाग लिया।

मैराथन का शुभारम्भ जंगीगंज से प्रारम्भ होकर गोपीगंज, ज्ञानपुर होते हुए जिला खेल स्टेडियम मूंसीलाटपुर में समाप्त हुआ। इस मैराथन में इथोपिया के धावकों का दबदबा देखने को मिला। इथोपिया के धावक सेमिर ने 1घंटा 6 मिनट में, आगरा के राजकुमार सिंह 1घंटा 7 मिनट और इथोपिया के विनयम ने 1घंटा 8 मिनट में 21 किमी के भदोही हाफ मैराथन में क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान और इथोपिया के धावक अमेनसिसा ने भी 7वां स्थान प्राप्त किया।

इस मैराथन में भदोही के धावकों की बात की जाए तो देवेश यादव ने 1घंटा 22 मिनट में दौड पूरी कर 15वां स्थान प्राप्त किया। जबकि धीरज प्रजापति, धीरेन्द्र कुमार, राहुल पाल और सुरेन्द्र कुमार को क्रमश: 16वां, 17वां, 18वां व 20वां स्थान प्राप्त से संतोष करना पडा।

इस मैराथन में बलिया के अनिल यादव, मिर्जापुर के सुभाष कुमार और प्रयागराज के भाईराम को इथोपिया के धावकों से मुंह खानी पडी। यह तो सेमराध मैराथन के विजेता भाईराम का भाग्य ही था कि इथोपिया के धावक अमेनसिसा से मात्र 25 सेकेण्ड आगे पहुंचे नही तो भाईराम को 6ठवे स्थान से 7वें स्थान पर होते।

इस मैराथन में कुल 21धावकों को पुरस्कृत किया गया। जिनमें इथोपिया, आगरा, बलिया, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, देवरिया, जौनपुर, अयोध्या और भदोही के धावक शामिल रहे। बाकी सभी धावको को टी शर्ट दिया गया। इस मैराथन में युवाओं व पुलिस प्रशासन के लोगो का काफी सहयोग रहा। मैराथन के संयोजक मनीष पाण्डेय ने सबका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply