Home खास खबर सृजन के 26 साल बाद भी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का न...

सृजन के 26 साल बाद भी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का न होना शर्मनाक -डीएम सिंह गहरवार

319
0

युवा नेता ने कहा अस्पताल नहीं बना तो 2022 में वोट का करेंगे बहिष्कार, किया जायेगा बड़ा आंदोलन

भदोही। लूट खसोट भ्रष्टाचार के कारण सृजन के 26 साल बाद भी भदोही जनपद अपनी मूलभूत समस्याओं के लिये तरस रहा है। दुनिया को खूबसूरत कालीन देने वाले जिले के कालीन बुनकर और मजदूर अपनी खून पसीने की कमाई को निजी अस्पतालों में लुटाने को बेबस हैं किन्तु संवेदनहीन हो चुके जिले के जनप्रतिनिधि गरीबों की बेबसी और दर्द को महसूस नहीं कर रहे हैं। अब भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं को आगे आना होगा और कुम्भकर्णी नींद सो रहे शासन और प्रशासन के लोगों को अपने संघर्ष से जगाना होगा।

ऐसा कहना है जिले के युवा नेता डीएम सिंह गहरवार का। जिन्होंने ज्ञानपुर जिला मुख्यालय पर बन रहे 100 शैय्या अस्पताल को पूर्ण कराने के लिये 15 अगस्त से चला रहे हस्ताक्षर अभियान का समापन अजीमुल्लाह चौराहे पर किया। बता दें अस्पताल निर्माण पूर्ण कराने के लिये भदोही का जन समुदाय काफी दिनों से प्रयत्नशील है किन्तु अभी तक कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया है। इसी परिप्रेक्ष्य में युवा नेता डीएम सिंह गहरवार द्वारा 15 अगस्त से जिला अस्पताल के निर्माण तथा स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार के लिए बृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था। जिसका समापन आज फूलन देवी चौराहे से अजीमुल्लाह चौराहे तक सैकड़ों युवाओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर किया गया। इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने पदयात्रा करते हुये गगन भेदी नारों से नगर को गुंजायमान कर दिया।

युवाओं ने अस्पताल नही तो वोट नहीं, हमें हमारा अधिकार चाहिए, क्लीनिक नहीं अस्पताल चाहिए जैसे नारे लगाते हुए अज़ीमुल्ला चौराहे पहुंचे जहां रैली को सभा में परिवर्तित कर दिया गया। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने कहा कि जन प्रतिनिधि अपना कर्तव्य समझे और जिले के विकास में अपना योगदान दें अन्यथा सामूहिक बहिष्कार के शिकार हो जाएंगे। इस मौके पर भारी संख्या में जनता सहित मुख्य रूप से पूर्व पुलिस अधिकारी विकास सिंह, ओम सिंह, प्रधान राजेश बिंद , इब्राहिम , हसीब , आतिफ, सत्य प्रकाश, ओम प्रकाश तिवारी, शुशील पाठक , पंकज शुक्ला, मानवेंद्र पांडेय, शशि पासी, प्रवीण पाण्डेय, रोहित दुबे, लवकेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन किशन सिंह ने किया।

Leave a Reply