Home मन की बात बेहतर समाज के लिए सबको सोचना होगा-सेन हरिकेश शर्मा

बेहतर समाज के लिए सबको सोचना होगा-सेन हरिकेश शर्मा

897
0

सज्जनों हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसका समाज निरन्तर प्रगतिपथ पर अग्रसर होता रहें। लेकिन इसके लिए समाज के हर तबके को सोचना होगा साथ ही सिर्फ बातें नही काम करना होगा भारत में तेजी से आर्थिक और राजनीतिक बदलाव हो रहे हैं। जब आर्थिक और राजनीतिक बदलाव होते हैं तो उसका सीधा असर समाज पर पड़ता है और ऐसे में सामाजिक संरचनाएं टूटती हैं। संरचनाओं के टूटने का असर लोगों की मानसिकता पर गहरा पड़ता है।

तय है इससे हर उम्र और हर तबके के लोगों पर प्रभाव पड़ता है। लेकिन क्या जो सामाजिक बदलाव हो रहा, वो सही है? जिन हालात में हम रह रहे हैं क्या उससे हम संतुष्ट हैं? क्या समाज के हर तबके तक वो सारी चीज़े पहुंच रही हैं जिसकी उन्हें उम्मीद है? इन सारे सवालों से जूझना ज़रूरी है और गंभीरता से सोचना ज़रूरी है। ये सारी चिंताएं हर सामाजिक कार्यकर्ता के मन में उठनी चाहिए और हर कार्यकर्ता को अपनी तरफ जितना संभव हो सके उतनी मदद करने का प्रयास अवश्य करना चाहिए।

यदि हम संकल्प कर लेवें और इसकी शुरुआत अपने आस-पास से ही कर ले कि मेरे क्षेत्र में यदि किसी बन्धु को कोई तकलीफ होगी तो सबसे पहले उसकी सहायता के लिए मैं स्वंय खड़ा हो जाऊंगा और यथा संभव उसकी सहायता अवश्य करूंगा तो निश्चय ही एक बहुत बड़ा परिवर्तन हो सकता है।आशा है मेरे युवा साथी इस पर विचार करेंगे।

सैन हरिकेश शर्मा नन्दवंशी

Leave a Reply