जौनपुर। बवाल के बाद लतीफपुर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के पहुंचने का क्रम जारी है। बुधवार की शाम कांग्रेस के पूर्व विधायक व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद कार्यकर्ताओं के साथ मृतक परिवार के घर पहुंचकर ढाढस बधाया। और मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
घटना के दिन पुलिस लाठीचार्ज में घायल महिलाओं का अपने खर्चे से उपचार कराने की जिम्मेदारी ली। कहा कि वह अपना वाहन भेजकर उनका जौनपुर उपचार कराएंगे। और इस मामले को विधानसभा में उठाने के लिए कांग्रेस के विधायक अजय कुमार लल्लू से कहेंगे। उन्होंने 9 अगस्त को हुई इस घटना को पुलिस प्रशासन के लिए शर्मनाक बताया।
कहा कि पुलिस ग्रामीणों को इतना भयभीत कर रही है कि लोग अपना दवा इलाज भी नही करा पा रहे हैं। प्रदेश की सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। उनके साथ सत्यवीर सिंह, फैसल हसन तबरेज, लाल प्रताप सिंह बंटी, जुल्फी खान, सद्दाम हुसैन, जय मंगल यादव, अफजल शेख, मो. आमिर, अरमान शेख आदि मौजूद रहे।