भदोही। विभिन्न प्रान्तों से अपने गृह जनपद पहुच रहे प्रवासी श्रमिको का हाल जानने शुक्रवार पूर्व विधायक जाहिद बेग भिखारीपुर पहुचे। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर कि भिखारीपुर के राहुल सरोज व ओमप्रकाश सरोज हैदराबाद से भदोही का सफर 75 प्रतिशत पैदल ही तय किया। जिसके बाद पूर्व विधायक भिखारीपुर पहुचे और श्रमिको का हाल जाना व आर्थिक सहायता किया। पूर्व विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार के गलत नीति से सबसे अधिक प्रवासी श्रमिको ने कष्ट झेला है। हालाकि समस्या तो सब के साथ ही रही। अचानक लॉक डाउन व इतनी सख्ती की प्रथम लॉक डाउन में पुलिस ने खूब लाठिंया बरसाई।हर कोई दहसत में रहा। विभिन्न प्रान्तों में श्रमिक मुम्बई राजस्व गुजरात आदि प्रान्तों से पैदल, साइकल, आटो मोटर साइकल व ट्रको से आने की विवश हुए।
भिखारीपुर के निवासी राहुल व ओमप्रकाश हैदराबाद से पैदल सफर तय किये। सुनकर बहुत तकलीफ हुआ। लॉक डाउन में काम ठप होने के बाद अपने को असहाय महसूस कर रहे श्रमिक पैदल ही घर को निकले वो भी भूखे प्यासे। जेब में पैसा भी नही। कितने तो दो-दो, तीन-तीन दिन बिना अन्न के पैदल चले है। आज भिखारीपुर पहुच कर आर्थिक सहायता कर यह संदेश दिया जा रहा है कि श्रमिक जो घर तो आ गये है लेकिन तंगहाल है इनकी मदद होनी चाहिए। इस मौके पर शोभनाथ यादव, रामराज यादव दद्दा, अलीशेर खान, मनोज यादव आदि साथ रहे।