जौनपुर। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 196 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 100 गोल्डेन कार्ड बनाया गया। रोगियों को नि:शुल्क दवाएं दी गयी। आयुष्मान भारत विशेष स्वास्थ्य पखवाड़ा 8 जुलाई तक चलेगा।
प्रभारी चिकित्सकिधिकारी डा.रमेश चंद्रा ने बताया कि हेल्थ कैंप में योजना के लाभार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज से 27 जून तक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप का आयोजन होगा। 28 जून से 8 जुलाई तक अन्य स्थानों पर कैंप लगेगा। कैंप में डा.मसूद अहमद, एचईओ अजय कुमार सिंह, उमेश मौर्या व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।