Home बस्ती डा. नवीन सिंह को एक्यूप्रेशर के क्षेत्र में एक्सीलेन्ट एवार्ड

डा. नवीन सिंह को एक्यूप्रेशर के क्षेत्र में एक्सीलेन्ट एवार्ड

525
0
हमार पूर्वांचल
डा. नवीन सिंह को एक्सीलेन्ट एवार्ड से सम्मानित किया।

बस्ती : मर्म दाब एक्यूप्रेशर के चिकित्सा के क्षेत्र में दो दशक से सक्रिय प्रोफेसर डा. नवीन सिंह को उनके योगदान के लिये केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने एक्यूप्रेशर कालेज प्रयागराज में आयोजित बीसवें राष्ट्रीय सेमिनार में एक्सीलेन्ट एवार्ड से सम्मानित किया।
इसी क्रम में केन्द्र स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने डा. नवीन सिंह को दिल्ली के अम्बेडकर एडिटोरियल हाल कनाट प्लेस में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गोल्ड मेडल देकर उत्साहवर्धन किया। दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी दर्शन समिति सत्याग्रह मण्डप में अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के राष्ट्रीय सेमिनार में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डा. शंकर कुमार सान्याल ने डा. नवीन को बेस्ट सेण्टर एवार्ड से सम्मानित किया।
पिछले एक माह तक विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेने के बाद बस्ती पहुंचे डा. नवीन सिंह ने बताया कि विविध कार्यक्रमों में देश के वरिष्ठ चिकित्सकों के सानिध्य में और बेहतर कार्य करने, मर्म बिन्दुओं के नव प्रयोगों की जानकारी मिली। बताया कि नई विधि से अब केवल बिन्दू पर दाब देकर मरीज को स्वस्थ बनाया जा सकता है। एक्यू योगा मरीजों के लिये रामबाण साबित होगा। बताया कि एक्यू योगा के राष्ट्रीय नियोजक के रूप में प्रयास होगा कि देश के विभिन्न हिस्सों में इसका सघन प्रचार प्रसार किया जाय जिससे इसकी उपलब्धियों को गिनीज बुक में शामिल कराया जा सके।

Leave a Reply