Home मन की बात डिजीटल कैमरे से शुरू हो भ्रष्टाचार रोकने की कवायद

डिजीटल कैमरे से शुरू हो भ्रष्टाचार रोकने की कवायद

402
0

हम आए दिन रोज हम अखबारों, न्यूज चैनलों और मिडिया के माध्यम से पढते रहते हैं कि फलाँ कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा गया, फलाँ कर्मचारी पर लोगों ने हमला कर दिया, फलाँ कर्मचारी छापा मारने से पहले अपराधी या संगठन को सूचित कर दिया जिससे कुछ पकड़े नहीं जा सके इत्यादी इत्यादी।

मै सामाजिक परिस्थितियों और आज के परिवेश को ध्यान में रखकर यह लेख हमार पूर्वांचल के माध्यम से समाज और सरकार तक पहुँचाने की कल्पना है। सरकारी कर्मचारियों की रोजमर्रा के कार्यप्रणाली की शिकायतों को नियंत्रित करने हो तो सरकार द्वारा यह करना ही होगा, यदि सरकार को भ्रष्टाचार रोकने है तो चतुर्थ श्रेणी तक के हर सरकारी कर्मचारी को लाइव्ह कॅमेरा रिकॉर्डिंग के साथ देने होंगे ताकि ड्यूटी के वक्त सारी गतिविधियों को टीव्ही सिरीयल बिग बॉस से प्रेरणा लेकर उसी तरह कंट्रोल रूम और विजिलेंस डिपार्टमेंट से नियंत्रित किया जा सके और सारी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सके।

उन सरकारी कर्मचारियों द्वारा या उन पर होनेवाले गैरकानूनी व्यवहारों की शिकायतों को दूर किया जा सके साथ ही हो रहे हमलों पर भी कंट्रोल किया जा सकता है। आज जमाना हाईटेक हो गया है, नई तकनीक का इस्तेमाल कर सभी नीचले श्रेणी के कर्मचारियों तक के पास बेहतरीन एंड्रॉएड फोन है उसमें कैमरा लगाया जा सकता है और जो लाईव्ह ना रहे उसे विशेष विजिलेंस करके उस दिन ड्यूटी नहीं देकर ऑफिस मे ही काम दिया जाए। हो सकता है पूर्व निर्धारित तैयारियों या गतिविधियों को सामने वाले को अवगत कर दे और वह सतर्क हो जाए।

Leave a Reply