Home मुंबई पूर्व कवियों,शायरों, कहानीकारों,फिल्मकारों के चित्रों की प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

पूर्व कवियों,शायरों, कहानीकारों,फिल्मकारों के चित्रों की प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

486
0

मुंबई। पुराने कवियों शायरॊं कहानीकारों व फिल्‍मकारों की दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी लालबहादुर शास्‍त्री मैदान शास्‍त्री नगर गोरेगाॅव (पश्चिम) में कवियित्री सौ• चैतन्‍या के संयोजन,अजय बनारसी की देखरेख व काव्‍यसृजन के सहयोग से,आयोजक डॉ मनोज पंजानी जी के अथक परिश्रम से मुख्‍य अतिथि श्री बी के चौबेजी की उपस्थित में लगाई गयी।

इस आयोजन में फिल्म व साहित्य जगत की विभिन्न विभूतियाँ उपस्थित रहीं जिनमें मुख्यत: बी के चतुर्वेदी जी(एडिटिंग डाइरेक्‍टर), रवि चंद्र नालप्‍पा (कवि व डाइरेक्‍टर), संदीप टंडन ( कैमरा मैन), सुभाष सहगल (एडिटिंग डाइरेक्‍टर), रमेश गुप्ता(डाइरेक्‍टर), रीतू वार्षॆयण जी, पं॰शिवप्रकाश जौनपुरी(संस्थापक व प्रवक्ता काव्‍यसृजन), अजय बनारसी (कोषाध्‍यक्ष काव्‍यसृजन), कवियित्री सौ• चैतन्‍या, कवि सूर्यकांत शुक्‍ल आदि गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने डॉ पंजानी जी की मुक्‍तकंठ से इस प्रदर्शनी के लिये सराहना की।

इसी आयोजन में डॉ मनोज पंजानी जी को उनके अतुनीय फिल्‍म साहित्य के क्षेत्र में किये गये कार्य के लिये अंजुमन उर्दू एकेडमी की तरफ से प्रदत्‍त सम्मान पत्र का अनावरण आदरणीय रवि चंद्र नालप्‍पा व अतिथियों द्‍वारा किया गया।

इस आयोजन में विशिष्‍ठ अतिथि श्री रवि चंद्र नालप्‍पा जी, संदीप टंडन जी, सुभाष सहगल जी, रमेश गुप्ता जी ने अपनी व दिवंगत शायरों कवियों फिल्‍मकारों के बारे में संस्‍मरण साझा किये। रीतू वार्षणेय जी ने मरहूम निदा फाजली व शहरयार खान के गजलोंको प्रस्तुत किया ।अजय बनारसी जी ने अतिथियों का स्वागत अपनी कविता से किया।

इस प्रदर्शनी की बारिकियों को बड़ी ही सहजता से डॉ पंजानी जी ने सबसे साझा किया।सुभाष सहगलजी ने भी संस्‍मरण के साथ अपनी स्‍व रचना सुनाई।सूत्र संचालन पं शिवप्रकाश जौनपुरी जी ने किया।आभार ज्ञापन आयोजक डॉ मनोज पंजानी जी ने किया।

Leave a Reply