Home खास खबर दुनिया का बाजार उपलब्ध करायेगा एक्सपो मार्ट, भदोही की विकास में होगी...

दुनिया का बाजार उपलब्ध करायेगा एक्सपो मार्ट, भदोही की विकास में होगी बड़ी भूमिका: योगी आदित्यनाथ

592
0

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कारपेट एक्सपो मार्ट का किया लोकापर्ण

कालीन उद्योग को बढ़ाने एवं प्रोत्साहित करने के लिए उ0प्र0 सरकार की सतत् प्रयास

10 परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं 05 परियोजनाओं का शिलान्यास

रिपोर्ट: विश्वजीत राय उर्फ रिंकू

भदोही। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरूवार को भदोही स्थित कारपेट एक्सपो मार्ट का फीता काटकर लोकापर्ण किया। 7000 स्क्वायर मीटर की एरिया एवं 197.21 करोड़ लागत से बने इस एक्सपो मार्ट में कुल 94 दुकानो के आलावा 02 बड़े फेयर हाल का निर्माण किया गया है। लोकापर्ण के उपरान्त सीएम के द्वारा एक्सपो मार्ट में लगाये गये कालीन स्टाल का अवलोकन भी किया गया। एक्सपो मार्ट में आयोजित जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में 18980.93 लाख की लागत से 10 परियोजनाओं जिसमें जनपद भदोही में कारपेट बाजार की स्थापना, बृहद गौ संरक्षण केन्द्र बैदाखास ज्ञानपुर, बस स्टैण्ड औराई, वी0वी0पैट भण्डार हेतु वेयर हाउस गोदाम ज्ञानपुर, कैड़ा ग्राम पेजयल योजना सूरियावा-भदोही, बस स्टैण्ड भदोही, राजकीय पशुचिकित्सालय औराई, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भदोही, पशु सेवा केन्द्र खमरिया, महराजगंज, एवं बरदहा, का लोकापर्ण एवं 740.35 लाख की लागत से 05 परियोजनाओं जिसमें जनपद भदोही के जिला संयुक्त चिकित्सालय में हीमों डायलिसिस यूनिट का निर्माण ज्ञानपुर, जनपद भदोही में पूरेमुडिया तथा रामपुर के मध्य मारवां नदी पर 4ग6 मीटर के स्पान के लघु सेतु पहुॅच मार्ग के अतिरिक्त निर्माण कार्य, जोगीपुर तथा घसकरी के मध्य मोरवा नदी पर पूर्व निर्मित क्षतिग्रस्त रपटे के स्थान पर लघु सेतु एवं पहुच मार्ग का निर्माण कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिकपुर का शिलान्यास भी किया गया।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 03 लाभार्थियों यथा मे0 आरूष ओवरसीज प्रो0 प्रभात बरनवाल भदोही को 180 लाख, श्री रमेश कुमार यादव हरियाव भदोही को 40 लाख, एवं श्री टी0एन0 कलेक्शन प्रो0 नफीस अहमद भदोही को 25 लाख रू0 का डेमो चेक एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 02 लाभार्थी श्री प्रमोद कुमार मौर्या एवं सौरभ जायसवाल क्रमशः फर्नीचर एवं आयरन फेब्रीकेशन के लिए 25-25 लाख रू0 का डेमो चेक प्रदान किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत नेहा यादव, समता चौरसिया सिलाई के लिए, शिव प्रसाद बिन्द को हलवाई टेªड हेतु टूल कीट, एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत 04 लाभार्थियों जिसमें राजधर मौर्या, फूलचन्द्र यादव, राजेश कुमार, एवं अशोक कुमार को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतीकात्मक टूल कीट प्रदान किया गया।

एक्सपो मार्ट में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद भदोही का कालीन उद्योग देश में नही बल्कि दुनिया में एक अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होने कहा कि देश के अन्दर से पॉच हजार करोड़ कालीन निर्यात किया जाता है। जिसमें चार हजार करोड़ यानि 80 प्रतिशत का निर्यात केवल भदोही जनपद दुनिया के विभिन्न देशो में करता है। कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाने की दिशा में कालीन उद्योग एक मजबूत कड़ी शाबित हुई है। उन्होने कहा कि प्रदेश के लोकल फार लोकल को साकार करने के लिए प्रदेश के हस्तशिल्पियों जैसे बनारस की साड़ी कन्नौज का इत्र, कौशाम्बी का अमरूद्ध, मुरादाबाद का ब्रास, अलीगढ़ का हार्डवेयर, गोरखपुर का टेरीकोटा, सहित अन्य जनपदों में स्थानीय उत्पादो को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होने कहा कि प्रदेश में कही भी पुल या बाध, इमारत बनाये जायेगे उसके लिए कही बाहर से नही बल्कि जनपद मीर्जापुर के पत्थरो का उपयोग किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस दिशा में युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर टू कीट भी उपलब्ध कराया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश के 24 करोड़ जनता को सुरक्षित करने का काम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आसीम सम्भावना वाला प्रदेश है जब दिपावली के अवसर पर मिट्टी के द्वीप जलाये गये कुम्हार कारीगरो के चेहरे पर खुशहाली देखने का मिली। उन्होने कहा कि अयोध्या में दिपावली के अवसर पर 7 लाख मिट्टी के दिये तथा बनारसी में देव दिपावली के अवसर पर 30 लाख मिट्टी के दिये जलाये गये तो स्वर्ग से देवता भी देखकर काशी को एक पहचान देने का काम किया।

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार द्वारा सबका साथ, सबका विश्वास कायम रखने के लिए गरीबो को मकान, प्रत्येक घर को शौचालय, उज्जवला योजनान्तर्गत गैंस कनेक्शन, सौभाग्य योजनान्तर्गत घर-घर बिजली, आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा, किसानो के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लागू कर पूरी पारदर्शिता के साथ प्रत्येक वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया गया। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा भारत को मजबूर भारत नही बल्कि भारत को मजबूत भारत बनाने का काम विगत 06 सालों में किया गया। जिससे भारत अपनी पहचान को दुनिया के आगे बढ़ाने में कामयाब हो रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 2020 में कोरोना के बीमारी से लड़ते हुए भी उत्तर प्रदेश को विकास की उचाईयों पर ले जाने का कार्य किया गया है। जिसमें अयोध्या में राम मन्दिर का शुभारम्भ शान्ति एवं सौहार्द उत्तर प्रदेश से ही एक नया संदेश दिया गया है।

उन्होने बताया कि प्रदेश के 14 स्थानो पर एयरपोर्ट निर्माण जिसमें सात एयरपोर्ट को वायुसेना से भी जोड़ा गया है। उन्होने बताया कि मेरठ से प्रयागराज को एक्सप्रेस-वे जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया। एक्सप्रेस-वे से उत्तर प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्ति करेगें। भारत को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया गया है तो वही किसानो युवाओं को सरकारी नौकरी से भी जोड़ने का काम हमारी सरकार द्वारा की गयी है। जिसके अन्तर्गत अभी तक लगभग 04 लाख युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियों से जोड़ने का काम किया गया है। स्वतः रोजगार के लिए युवाओं को जोड़ा गया है। जिसके लिए 31 हजार करोड़ लोन विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के लिए कोरोना काल में प्रदान किया गया है।

इसके पूर्व माननीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन श्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कारपेट एक्सपो मार्ट कालीन के बारे में जानकारी देते हुए हस्तशिल्पियों, लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में जोर दिया। तद्उपरान्त माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विन्ध्याचल मण्डल के माननीय सांसद, माननीय विधायकगण, व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गयी।

इस अवसर पर माननीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्री रामाशंकर सिंह पटेल, माननीय सांसद श्री रमेशचन्द्र बिन्द, विधायक भदोही श्री रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, विधायक औराई श्री दीनानाथ भाष्कर, विधायक मीर्जापुर श्री रत्नाकर मिश्रा, विधायक मझवां श्री मती सुचिस्मित मौर्य, विधायक छानवे श्री राहुल प्रकाश, जिलाध्यक्ष श्री विनय श्रीवास्वत, जिलाध्यक्ष मीर्जापुर बृजभूषण सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, डी0जी0पी0 वाराणसी परिक्षेत्र श्री बृजभूषण शर्मा, मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्री प्रीति शुक्ला, आई0जी0 श्री पियूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक श्री रामबदन सिंह, बीडा सी0ओ0 कृतिका ज्योत्सना, एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply