Home चंदौली पुलिस द्वारा दी जा रही लोगों को आंखो की रोशनी, कराया जा...

पुलिस द्वारा दी जा रही लोगों को आंखो की रोशनी, कराया जा रहा निःशुल्क इलाज एवं आपरेशन

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

चंदौली- चन्दौली पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सहयोग से थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली परिसर में प्रत्येक बुधवार निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है तथा आपरेशन हेतु चयनित मरीजों का निःशुल्क आपरेशन आर.के.नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में प्रत्येक शनिवार को कराया जाता है। इतना ही नही उन्हें आने जाने के लिए निःशुल्क यातायात व्यवस्था एवं दवाइयां व नेत्र परीक्षण भी कराया जाता है। उसी क्रम में आज दिनांक 24/11/2018 को आर.के. नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के आपरेशन हेतु चयनित 21 मरीजों का आपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण कराया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ तथा चश्मा वितरित किया गया। शिविर में कुल 214 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ज्ञात हो कि कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत पिछले एक वर्ष में पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री संतोष कुमार सिंह की पहल पर प्रत्येक बुधवार को नौगढ़ थाना परिसर में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया जाता है, और मोतियाबिन्द के लिए चिन्हित मरीजों को आर. के. नेत्रालय महमूरगंज ले जाकर आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जाता है। जिसमें अब तक नौगढ़ क्षेत्र के लगभग 950 से अधिक मरीजों के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जा चुका है। कैम्प में आज मुख्य अतिथि के रुप में पधारे ब्रिगेडियर हुकुम सिंह बंसैला( कमान्डेण्ट 39 जी.टी.सी. वाराणसी) ने कहा कि चन्दौली पुलिस, मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं आर.के. नेत्रालय का यह बहुत ही पुनीत कार्य है तथा इसके लिए सभी को शुभकामनायें दी। उन्होंने अपने स्तर से हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

वहीं विशिष्ट अतिथि के.पी.सिंह वर्क(ए.ओ.सी वाराणसी) ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की परिस्थितियों में भी लोग निःस्वार्थ भाव से लोंगो की सेवा कर रहे हैं। यह अपने आप में अभिनन्दनीय है और अनुकरणीय है। पुलिस का ऐसा काम पुलिस के प्रति समाज में भरोसा जगाने वाला है। उन्होंने कहा कि सेवा के इस पुनीत कार्य को देख कर मैं अभिभूत हूँ और इस कार्य को आगे बढा़ने के लिए मुझसे जो भी सहयोग हो सकेगा, उसे मैं निश्चित रूप से करूंगा। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि डा. आर. के. ओझा जी के साथ मिलकर इस संगठन ने गरीबों की लगातार सेवा करके नौगढ़ क्षेत्र के लोगों का जीवन ही बदल दिया है। इसके लिए उन्होंने कैम्प के संयोजक संजय कुमार सिंह की पहल को सराहते हुए शुभकामनाएं व धन्यवाद दिये।

Leave a Reply