धरना देकर किया दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग
बस्ती । नव-नियुक्त 624 शिक्षकों में से जिनके वेतन भुगतान का आदेश बीएसए द्वारा कर दिया गया था उनका सर्विस बुक वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से कथित रूप से गायब हो जाने की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने मंगलवार को लेखा कार्यालय के समक्ष आकस्मिक धरना शुरू कर दिया। धरना दे रहे शिक्षकों का कहना है कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से आर्थिक शोषण की नीयत से सर्विस बुक को गायब करा दिया गया है।
शिक्षकों ने मांग किया कि सर्विस बुक गायब करने के दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाय। देर शाम तक धरना जारी रहा। शिक्षक नेता उदयशंकर शुक्ल ने घोषणा किया कि धरना बुधवार को मुकदमा दर्ज कराने और नव-नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान कराने तक जारी रहेगा। किसी कीमत पर शिक्षकों से आर्थिक धन उगाही नहीं करने देंगे। संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर सख्त कार्यवाही की मांग करेगा।
धरने को सम्बोधित करते हुये उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद किसी तरह से नव-नियुक्त शिक्षकों का शिविर लगाकर सर्विस बुक बना। समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर भुगतान हेतु लेखाधिकारी कार्यालय में भेजा गया। सर्विस बुक का गायब हो जाना अनेक संदेहों को जन्म दे रहा है। मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कठोर कार्रवाई की जाय क्योंकि सर्विस बुक का दुरूपयोग किया जा सकता है। उन्होने नव नियुक्त शिक्षकों का आवाहन किया कि वे बुधवार को धरना स्थल पर आकर अपने सर्विस बुक के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें जिससे उन्हें वेतन दिलाया जा सके।
धरने में शिक्षक नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि लेखाधिकारी कार्यालय में विभाग द्वारा नियुक्त ब्लाकों के कम्प्यूटर आपरेटर और लेखाकार की जगह कथित दलाल अध्यापकों से कार्य लिया जाता है। शासन और विभागीय आदेश के विपरीत हो रहे इस कार्य पर तत्काल पर रोक लगाया जाय। मांग किया गया कि लेखाधिकारी कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाय जिससे षड़यंत्र न हो सके। धरने में निर्णय लिया गया कि बुधवार को सभी ब्लाकों में नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर, लेखाकार लेखा कार्यालय पर आकर नव नियुक्त अध्यापकों के सर्विस बुक और वेतन बिल का मिलान करेंगे। जिससे गायब होने वाले सर्विस बुकों की जानकारी हो सके।
लेखाधिकारी कार्यालय पर हुये धरने में शिवकुमार तिवारी, उदयभान दूबे, राघवेन्द्र सिंह, शैल शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, अभिषेक उपाध्याय, फैजान अहमद, दिवाकर सिंह, महेश कुमार, सन्तोष शुक्ल, रक्षाराम वर्मा, इन्द्रसेन मिश्र, राजकुमार सिंह, बब्बन पाण्डेय, कन्हैयालाल भारती, फैजान अहमद, विजय प्रताप वर्मा, राहुल उपाध्याय, प्रेमशंकर दूबे, त्रिलोकीनाथ, अखिलेश सिंह, बालकृष्ण मिश्र, देवर्षि मिश्र, चूडामणि त्रिपाठी, जयकरन वर्मा, नरेन्न्द्र दूबे, रामशंकर पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, विमल आनन्द, दिलीप कुमार, जयशंकर मिश्र, अंकुर मिश्र, अजय कन्नौजिया, उमाशंकर बौद्ध, प्रशान्त मणि सिंह, मानिकराम वर्मा के साथ ही अनेेक शिक्षक उपस्थित रहे।