Home भदोही भदोही में इसलिये नाकाम हुआ ​प्रशासन

भदोही में इसलिये नाकाम हुआ ​प्रशासन

जी हां! भदोही का प्रशासन इसलिये नाकाम होकर अपने हाथ मल रहा है। उसे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करे और क्या न करे। इस समस्या के आगे चाहे आम जनता हो, पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी हों सभी बेबस दिखायी दे रहे हैंं। ट्रैफिक पुलिस निरीह आंखों से सिर्फ इस दृश्य को निहार रही है। लोग बेचैन हैं किन्तु विवश हैं और हाथ मलने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। करें भी तो क्या करें, इस समस्या के आगे सबका दिमाग सुन्न हो गया है।

बता दें कि NH2 पर भीषण जाम बीती रात से 30 किलोमीटर तक भीषण जाम लगा हुआ है। , देर रात से लगातार हाइवे पर बने जाम के कारण भदोही की ट्रैफिक पुलिस नाकाम नजर आ रही है। जाम से यात्री परेशान हैं। अपने वाहनों को लेकर जो जहां फंसा है वहीं फंस कर रह गया है। चींटी की रफ्तार से कभी गांड़ियां दो कदम आगे बढ़ती हैं तो वाहन चालकों के चेहरे पर लालिमा फैल जाती है किन्तु दूसरे ही पल उनकी आंखों में उदासी तैरने लगती है।

बता दें कि यह समस्या इसलिये बनी हुई है क्योंकि NH2 पर सड़क निर्माणकार्य जारी है। जाम की स्थिति इसलिये बनी क्योंकि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान करने वालों की भारी भीड़ सड़क पर आ गयी है। प्रयाग से वाराणसी आने जाने वालों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में 30 किलोमीटर के भीषड़ जाम से लोगों को कब राहत मिलेगी कहा नहीं जा सकता है।

Leave a Reply