Home मुंबई फैशन शो के प्रति विद्यार्थीयों में भी बढी ललक, साल २०२० के...

फैशन शो के प्रति विद्यार्थीयों में भी बढी ललक, साल २०२० के फैशन शो का मुंबई से हुआ आगाज

कल्याण:महानगर से सटे इस उपनगर के तहसील डोम्बीबली पूर्व स्थित एम आई डी सी क्षेत्र परिसर के चैतन्य सभागार के पहले मजले पर उमङे विद्यार्थियो एवं उनके परिजनो के लिए अजीत एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तरंग में १० फरवरी का वह रंगीन शाम न भूलनेवाली शाम बन गयी जिसमें गायन,वादन,नृत्य ,नाटक के अलावा फैशन शो के भी कार्यक्रमों का समावेश रहा।

बता दें कि हजारो की तादाद में उमङे इस हूजुम में भिन्न भिन्न कार्यक्रम हुए लेकिन फैशन शो के किरदारो ने अपने परिधानो और अदाकारी से सबका मन मोह लिया।

बतातें चलें कि एकेडमी के संचालक एवं मार्गदर्शक श्री अजीत सिंह के नेतृत्व में समाजोपयोगी हितार्थ एवं ध्यानार्थ समय समय पर विद्यार्थीयो के मनोबल को तरोताजा बनाए रखने हेतु विभिन्न समारोहो का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार के आयोजन में पहली बार उन्होने फैशन शो के आयोजन हेतु भी अपनी रूचि दिखायी जिसका जबरदस्त प्रतिसाद भी मिला।

ज्ञातव्य हो कि एक तरफ तकरीबन ५ फीट २ इंच की ऊँचाई के साथ मंच पर पांव रखनेवाली छात्रा एंजल काले रंग की वेलवेट परिधानो में काफी आकर्षक लग रही थी जिसके साथ में रितिक ने हौले हौले चहलकदमियाँ कर उपस्थित दर्शकगणो को भाव विभोर कर दिया।वही दूसरी तरफ छात्रा पूजा ने जिन्हे शिक्षिका चंदा मेम ने कभी कभी श्रीदेवी कहकर भी उनके चेहरो पर और भी अधिक मुस्कान लाने को मजबूर कर देती थी वह सीफाॅन सिल्क के पहनावे तथा पियूष के साथ साथ चल रहे अपने कदमतालो से अपने तरफ देखने के लिए उपस्थित जनसमूहो को बरबस आकर्षित कर रही थी।
बाकी छात्र छात्राओ कलाकारो के भी परिधानो में सूती,सिल्क,रूबीया तथा रेशमी कपङो,लाजबाब रंगो आदि की भरमार थी।
जिन सबके परिधान और अदाकारी ने तालियाँ और सीटियाँ बजाते रहने हेतु दर्शको को उकसाते रहने हेतु काफी थे।
जिस आयोजन का समापन रात तकरीबन १० बजे हुआ।
जिसके अंत में काले पैंट के के साथ ग्रे कलर के शर्ट के उपर खादी वस्त्र का जैकेट पहने हुए अजीत एकेडमी के संचालक एवं शिक्षक ने सभी आगंतुको को सादर आभार प्रकट करते हुए जोर देकर कहे कि आज जिस तरह से फैशन शो के प्रति मेरी सोंच को जो प्रतिसाद मिला है आगामी समारोहो में भी मैं फैशन शो के आयोजन के समावेश रखने का भरपूर प्रयास करता रहूँगा जिसके समावेशो से हमारे एकेडमी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तरंग में उमंग आ गया।

Leave a Reply