अपने द्वारा किये जा रहे कारनामों को सोशल मीडिया पर हिट फिल्मों से जोड़कर पोस्ट करने वाले भदोही पुलिस विभाग के अघोषित सिंघम यदि कोतवाली पर आने वाले मामलों की सही तरीके से जांच करें तो लोगों को न्याय मिल सकता है, लेकिन आदर्श कोतवाली औराई में न्याय उन्हीं को मिलता है जिनकी पहुंच हो और सिंघम साहब की तारीफों के पुल बांधते हों।
बता दें कि औराई कोतवाली अंतर्गत वाड़ी गांव बभनौटी में एक परिवार के दो लोगों में काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। एक परिवार के मुखिया हरिशंकर यादव सात भाई हैं जबकि दूसरे गुलाबचंद यादव अकेले हैं। गुलाब का कहना है कि हरिशंकर यादव अपनी दबंगई से जमीन हड़पना चाहता है। हालांकि इस मामले की सुनवाई ज्ञानपुर कोर्ट में चल रही है। मौजूदा समय में कोर्ट बंद होने पर हरिशंकर जबरदस्ती जमीन हड़पना चाहता है।
इस बात की शिकायत गुलाब यादव औराई कोतवाली में कई बार कर चुका है किन्तु पुलिस मामले की अनदेखी करके हरिशंकर का पक्ष ले रही है। इसे लेकर गुलाबचंद यादव का परिवार काफी दिनों से परेशान है।
बता दें कि रविवार की सुबह कुछ सिपाही गुलाब के घर पहुंचे और धमकी दिया कि तुम्हारे दोनों लड़को के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। दोनों का भविष्य बर्बाद हो जायेगा। गुलाबचंद यादव का बड़ा लड़का राहुल यादव बीएड कर रहा है, जबकि छोटा लड़का रोहित पालिटेक्निक कर रहा है। पुलिस दोनों के उपर फर्जी मुकदमा करके उनका भविष्य बर्बाद करने में लगी है।
मीडिया द्वारा घोषित सिंघम यदि इमानदारी से अपना कार्य करें तो दो युवकों का भविष्य बच सकता है किन्तु ऐसा दिखायी नहीं दे रहा है।