आप जब भी बीमार होते है,डॉक्टर के पास जाते है।पूरे परिवार के स्वास्थ की देखभाल के लिए आप अपने लिए किसी फैमली डॉक्टर बना लेते है।डॉक्टर से दोस्ती और नजदीकी बनाने की आप लागतर कोशिश करते है जिससे आप अपने हेल्थ को लेकर निश्चिन्त रहे।
लेकिन उसी हेल्थ के लिए क्या आपने कभी ये सोचा कि क्यों न हमारा एक फैमली फार्मर हो जो हमे शुद्ध स्वच्छ और पौष्टिक ,गुणवत्ता वाले अनाज सब्जियां उपलब्ध करा सके जिससे हमारा स्वास्थ न सिर्फ ठीक रहे बल्कि बीमारी के बाद इलाज, दवा,पैथोलॉजी पर होने वाले अनावश्यक और महंगे खर्च को बचाया जा सके।बीमारी से सिर्फ पैसे ही नही खर्च होते बल्कि समय बर्बाद होता है आपके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी प्रभावित होते है,मानसिक तनाव अलग से बढ़ता है।
आपके इन्ही समस्याओं को जड़ से दूर करने के लिए पूर्वांचल के वाराणासी समेत 5 जनपदों के किसानों ने पी एम के संसदीय शहर वाराणासी में फैमली फार्मर अभियान की शुरआत की है,जिसके तहत किसान यहाँ के लोगो से घर घर जाकर यह सवाल करेगे की जिस स्वास्थ के लिए आप फैमली डॉक्टर रखते है ,उसी स्वास्थ के लिए फैमली फार्मर क्यो नही रखते। ये किसान खुद को आपका फैमली फॉर्मर बनने का रिक्वेस्ट भी करेगे,साथ ही आपको बताएंगे कि किस तरह फैमली फार्मर बनाने से न सिर्फ आपको आपके दरवाजे तक लाकर शुद्ध और सस्ता अनाज सब्जियां मिलेगी बल्कि उन किसानों को भी अपने मेहनत का सही दाम मिलेगा।
इस अभियान को किसानों की संस्था गृहस्थ द्वारा शुरू किया जा रहा है जो कि पहले से ही वाराणासी में 1200 घरों में किसान आपके द्वार अभियान के तहत अनाज घर तक पहुचाने का कार्य कर रही है। अब अगली कड़ी में फैमली फार्मर अभियान के तहत लोगो को जोड़ने के साथ ये किसान अपने उत्पाद को 10 शॉप ऑन व्हील (ई रिक्शा वैन) से वाराणासी के 30 मुहल्लों में प्रतिदिन अपने उत्पाद पहुचाने का कार्य शुरू करने जा रहे है जिसमे अनाज के साथ फल व सब्जियां भी लोगो को घर बैठे प्राप्त होगा। इस फैमली फार्मर अभियान को आई आई टी बी एच यू के सहयोग से शुरू किया जा रहा है जहा महामना कृषि उद्योग संवर्धन केंद्र द्वारा इस योजना को स्टार्टअप के तहत चयनित किया गया है।इस योजना को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय की परियोजना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार के तहत अनुदान भी दिया जा रहा है।
फैमली फार्मर अभियान की परिकल्पना और संयोजन करने वाली गृहस्थ की डॉ दीप्ति कहती है, गृहस्थ पूर्वांचल के 200 किसानों के साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहा है और दलहन, तिलहन,चावल,आटा,अचार पापड़,मुरब्बा ,शहद,मसाले समेत 90 उत्पाद सीधे उपभोक्ता के आर्डर पर उनके घर पहुचा रहा है मगर आईआईटी बी एच यू के सहयोग से फैमली फार्मर अभियान से इस इलाके के किसानों को न सिर्फ संबल मिलेगा बल्कि उपभोक्ता को भी शुद्ध और ताजा अनाज व सब्जियां घर बैठ का मिलेगी। डॉ दीप्ति के अनुसार असंतुलित खानपान,मिलावटी अनाज तेल व मसालों के उपयोग से आम इंसान बीमारियों को अनचाहा दावत देता है,उसके बाद बीमारी होने पर समय और पैसे बर्बाद होते है, लेकिन आपका फैमली फार्मर आपसे बिना कोई अतिरिक्त भुगतान के आपके हेल्थ की पूरी हिफाजत करेगा।
डॉ दीप्ति ने बताया कि फैमली फ़ार्मर अभियान से न सिर्फ उपभोक्ता को लाभ होगा बल्कि किसानों को उनकी गुणवत्ता युक्त उत्पाद व फसल का सही मूल्य मिलेगा,।