मुंबई। “फैमिली ऑफ प्रेस’ नामक मीडिया वार्षिकांक का विमोचन व ‘पत्रकारिता परिवार पुरस्कार’ समारोह का आयोजन १२ फरवरी को ‘मुंबई मराठी पत्रकार संघ’ में होने जा रहा है। इस मीडिया वार्षिकांक के १२वें अंक का विमोचन ‘दोपहर का सामना’ के पत्रकार व वार्षिकांक के संपादक मोतीलाल नागर चौधरी की देखरेख में होगा। ‘फैमिली ऑफ प्रेस’ ने इस वर्ष ‘पत्रकारिता परिवार पुरस्कार’ के लिए वरिष्ठ पत्रकार शचींद्र त्रिपाठी व ‘पत्रकार मित्र पुरस्कार’ के लिए राजीव सिंघल का चयन किया है।
‘मुंबई मराठी पत्रकार संघ’ पत्रकार भवन, महापालिका मार्ग, आजाद मैदान में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार शचींद्र त्रिपाठी करेंंगे। विशेष अतिथि के रूप में बृजमोहन पांडे-संपादक नवभारत, अनिल तिवारी-निवासी संपादक ‘दोपहर का सामना, राजीव सिंघल-पत्रकार मित्र, मो. अख्तर सैयद- प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो, गीता सिंह- अध्यक्ष महानगर, शिवप्रताप यादव- संपादक दबंग दुनिया, यज्ञनारायण दुबे- संस्थापक अध्यक्ष- हिंद सेवा परिषद, अभिजीत राणे- संपादक मुंबंई मित्र, राघवेंद्र द्विवेदी- संपादक महानगर, गजेंद्र भंडारी अध्यक्ष- विलेपारले मार्बल डीलर एसोसिएशन, डॉ. ललित आनंदे अधीक्षक- शिवड़ी टीबी अस्पताल, चंद्रशेखर शुक्ला- समाजसेवक उपस्थित रहेंगे। दूसरा ‘पत्रकारिता परिवार पुरस्कार’ से वरष्ठि पत्रकार शचींद्र त्रिपाठी जी को सम्मानित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम दोपहर दो बजे शुरू होगा। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से होगी। कार्यक्रम का समापन वार्षिकांक के सहायक संपादक अनुज कुमार पांडेय के आभार प्रकट के बाद होगा। बड़ी संख्या में आने के लिए मीडिया जगत के लोगों से अपील की गई है। अधिक जानकारी के लिए पत्रकार रवि यादव से संपर्क किया जा सकता है।
मो. ९९६९३९८६२०/
९७५७२००८३५
निवेदक-
विनय शर्मा “दीप”
9987603971