Home मुंबई साहित्य शिरोमणि से सम्मानित किये गये सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’

साहित्य शिरोमणि से सम्मानित किये गये सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’

550
0

मुंबई। आई० टी० ओ०, दिल्ली स्थित हिंदी भवन में “गायत्री साहित्य संस्थान” के तत्वाधान में भव्य सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देश के कोने कोने से आए नामचीन साहित्यकारों की उपस्थिति में मुंबई के वरिष्ठ व सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’ को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवम् हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार करने के लिए अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवम् पुष्प गुच्छ देकर “साहित्य शिरोमणि सम्मान” से सम्मानित किया गया। इससे पहले प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’ को गुजरात उर्दू साहित्य अकादमी एवं आंध्र प्रदेश के राष्ट्र‌-भारती तथा हिन्दी प्रचार समिति व अन्य राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’ बहुत सी हिन्दी फ़िल्मों में गीत लिख चुके हैं और एक स्थापित ग़ज़लकार हैं।

इस अवसर पर मानस भूषण संत श्री डॉ सुमन भाई पीठाधीश्वर श्री मौनी बाबा पीठ उज्जैन एवम् पूर्व न्यायाधीश श्रीमती संतोष खन्ना जी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की अध्यक्षा सुश्री हेमलता बबली वशिष्ठ ने सभी साहित्यिक विभूतियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply