सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं को भले ही अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुचाने के लिये तैयार है लेकिन कही न कही सिस्टम की लापरवाही व गलत क्रिया कलापों से आज भी न जाने कितने लोग पीडित है। यूपी के भदोही जिले में एक अजीबोगरीब बात सुनने को मिल रही है जहां एक किसान अपनी किडनी व आंख को बेचकर अपना कर्ज देना चाहता है, किसान ने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है। कभी डालर नगरी के नाम से प्रसिद्ध भदोही जिला आज विकास की राह देख रहा है।
जानकारी के मुताबिक भदोही जिला के डीघ ब्लाक के बेरासपुर निवासी किसान शिवलोलारख ने कर्ज से अजीज आकर अपनी किडनी, आंख बेचने की तैयारी कर ली है और सोशल मीडिया पर यह बात भेजकर शिवलोलारख ने तहलका मचा रखा हैl क्योंकि अभी तक इस तरह की घटना सुनने को नही मिली थीl मालूम हो कि शिवलोलारख एम.काम करके बेरोजगारी की दंश झेल रहे है तथा बाद में किसानी करना चाहे लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से शिवलोलारख को किसानी करने में परेशानी की सामना करना पड़ा और अब वे समस्याओं से परेशान होकर अपनी किडनी व आंख बेचकर अपनी कर्ज चुकता करना चाहते है। मालूम हो कि शिवलोलारख को तीन बेंटियां भी है जिनकी पढाई व शादी की चिंता भी शिवलोलारख को परेशान कर रही है। जिससे उन्होंने यह कदम उठाने का निर्णय लिया है।