Home भदोही भदोही तहसील का कारनामा: 13 दिन में कृषि भूमि बन गयी व्यवसायिक

भदोही तहसील का कारनामा: 13 दिन में कृषि भूमि बन गयी व्यवसायिक

777
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

योगी सरकार के अधिकारी व कर्मचारी कितने भ्रष्ट हैं इसका जीता जागता प्रमाण भदोही तहसील में देखने को मिल जाता है। बस जेब गरम कीजिये और कोई भी काम करा लीजिये। ऐसे कई मामले सामने आते हैं जो सरकार की मंशा पर पानी फेरते रहते हैं। ताजा मामला अजयपुर गांव का है जहां फसली भूमि को खरीदने के बाद एक व्यक्ति ने जमीन को व्यवसायिक घोषित करा लिया। जिससे सरकार को राजस्व की क्षति पहुंची है।

भदोही थाना क्षेत्र के बरबसपुर निवासी विनोद कुमार सोनकर ने आरोप लगाया है कि तहसील प्रशासन द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुये सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाकर अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत लाभ लेकर सरकारी अभिलेखों में हेरा-फेरी करते हुये कूट रचना करके राजस्व क्षति करके भूमाफिया को लाभ पहुंचाया गया।

महामहिम राज्यपाल को भेजे गये पत्र में श्री सोनकर ने कहा है कि आराजी मौजा अजयपुर फसली सन् 1420 लगायत 1425 खाता संख्या 321 में कृषि भूमि 3 विगहा 6 विस्वा भूमि 1 नवनम्बर 2017 का बैनामें के आधार पर क्रेता रईस अंसारी पुत्र हाजी इकबाल निवासी पीरखांपुर का नाम कृषि योग्य भूमि को संक्रमणीय भूमिधर 3 फरवरी 2018 को दर्ज हुआ। इसके बाद क्रेता द्वारा अधिकारियों को मिलाकर 13 दिन बाद कृषि भूमि को व्यवसायिक भूमि में तब्दील कर दिया गया।

Leave a Reply