जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के मनेछा बादशाही स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक में रविवार को सुबह तेज गति से आ रहा एक बाइक सवार घुस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और ट्रक को कब्जे में ले लिया। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा के अनुसार भदोही जिले के गोपीगंज थानान्तर्गत सुन्दरपुर गांव निवासी 48 वर्षीय गुलाब नाथ मौर्य पुत्र देवनारायण मौर्य किसी काम से बाइक द्वारा बलरामपुर जा रहा था। जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर बादशाही स्थित पेट्रोल पंप के पास सुबह आठ बजे पहुंचा था कि वहां पहले से खड़े ट्रक को देख ओवरटेक करना चाहा। तभी सामने से किसी वाहन को आते देख गुलाब नाथ अपना संतुलन खो बैठा। और रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मिले आईडी के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही परिजन खेतासराय थाने पहुंच आये। उधर गुलाब के मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।