Home भदोही मां के बाद छिन गया बाप का साया, अब कौन बनेगा मासूमों...

मां के बाद छिन गया बाप का साया, अब कौन बनेगा मासूमों का सहारा

963
0
अपने बेटे के साथ अमित
अपने बेटे के साथ अमित
रिपोर्ट: विमलेश दूबे

औराई के घोषिया में हुई अमित बरनवाल की मौत एक हादसा हीं नहीं है बल्कि इस हादसे ने एक परिवार को उजाड़ दिया है। अपने परिवार को छोड़कर अमित उपर वाले के दरबार में दस्तक देने चल दिया किन्तु जो बच गये हैं उनका जीवन यापन कैसे होगा यह सोचकर लोगों का दिल द्रवित हो रहा है। तीन मासूम बच्चों के सर से बाप का साया उठने की खबर ने लोगों को द्रवित कर दिया है।

बता दें कि अमित बरनवाल की मौत मीरजामुराद में सड़क दुर्घटना में हो गयी। करीब छ: माह पूर्व अमित की पत्नी निशु की मौत हो चुकी है। अमित के माता पिता भी गुजर चुके थे। अमित के तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ी स्वाति उर्फ संभवि 5 वर्ष की है और उससे छोटी वंशिका और सबसे छोटा पुत्र चेतन 5 वर्ष का है।

अमित की मौत के बाद बच्चों के सिवाय उसके घर में रोने वाला भी कोई नहीं है। मौत की खबर मिलते ही रिश्तेदार घर पर पहुंचे और बच्चों को संभालने की कोशिस कर रहे हैं किन्तु लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि अब बच्चों लालन पालन उनकी पढ़ाई लिखायी कौन करायेगा। मां का प्यार तो पहले ही छिन गया था अब बाप का साया उठने से बच्चे अनाथ हो गये हैं।

कैसे हुई अमित की मौत जानने के लिये क्लिक करें।

Previous articleभदोही में छात्रा को सोते समय किसने मारा चाकू
Next articleभदोही जिले की यह अस्पताल हुई सीज
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply