Home मुंबई मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में नव साहित्य कुंभ की सजी महफ़िल

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में नव साहित्य कुंभ की सजी महफ़िल

380
0

ठाणे
राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के पटल पर रविवार 17 जनवरी 2021 को व्याख्यान की श्रृंखला में विषय-संगीत चिकित्सा से लाभ पर आद० डाॅक्टर रूचि श्रीवास्तव के साथ संस्था की राष्ट्रीय सक्रिय सदस्या पारमिता सारंगी ने खूबसूरत प्रश्नोत्तर से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डाॅक्टर रूचि श्रीवास्तव देश की आर्थिक राजधानी एवं मायनगरी नाम से प्रसिद्ध शहर मुम्बई महाराष्ट्र से आती हैं ।
शैक्षणिक योग्यता संगीत में परास्नातक के साथ संगीत में मंत्र पर डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित हैं ।वर्तमान में मेंटल हेल्थ को लेकर काम कर रही हैं।मेंटल हेल्थ इश्शूस में म्यूजिक कितना प्रभाव कारी है एवं संगीत का हमारे जीवन में कितना महत्व है।लोगों तक यही बात पहुंचाना आपका उद्देश्य है।वर्तमान समय मे खानपान बेतरतीब रहन सहन के कारण तमाम तरह का तनाव लोगों में स्वतः ही हो जाता है ।ऐसे में उनका कहना था यह एक मात्र विकल्प संगीत चिकित्सा है,जो लोगो मे तनाव कम करने में मदद करता है।
संक्रांति के शुभ अवसर पर कवि सम्मेलन व मुशायरे का खूबसूरत आयोजन,संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ” के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम(श्रावस्ती), अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई),संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण- महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी “रसिक” (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा “दीप” (ठाणे-महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),उप-सचिव बबिता पांडे,कोषाध्यक्ष प्रमिला किरण के सहयोग से संपन्न हुआ।
उक्त महफ़िल में छत्तीसगढ़ से नलिनी वाजपेयी,सिन्धवासिनी तिवारी (मुंबई),आनंद पांडे केवल (मुंबई),ऊषा राय सक्सेना (मुंबई) उपस्थित थी,जिसका मंच संचालन मुंबई की वरिष्ठ साहित्यकारा आद॰ प्रमीला मेहरा किरण ने की।कविगोष्ठी उपरांत उपस्थित सभी साहित्यकारों का सम्मान संस्था द्वारा सम्मान-पत्र देकर किया गया।

Leave a Reply