Home जौनपुर चुनावी रंजिश को लेकर सपा और धनंजय समर्थकों के बीच मारपीट

चुनावी रंजिश को लेकर सपा और धनंजय समर्थकों के बीच मारपीट

जौनपुर जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गाँव में शुक्रवार को चुनावी रंजिश में समाजवादी पार्टी और निर्दलीय पार्टी के समर्थको में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्ष के दो महिलाओं सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए। थाने पहुँचे घायलों का पुलिस मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर रही है। मारपीट में दोनों पक्षों का अलग-अलग आरोप है,उक्त गाँव निवासी घायल आकाश यादव ने तहरीर दिया है, कि गाँव में ही चिखुरी निषाद की समोसा की दुकान है। समोसा लेने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों में तू-तू में-मैं होने लगा,जबकि निषाद पक्ष के घायल मनीष निषाद का कहना है कि विपक्षी कोटेदार है राशन लेने गए थे जहां वाद-विवाद पर कोटेदार पक्ष से विवाद हो गया था। विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष के आकाश यादव, धर्मेन्द्र यादव, राहुल यादव, बृद्ध नाटे यादव, अवनीश यादव तथा दूसरे पक्ष के मनीष निषाद, आदर्श निषाद, अंकित निषाद, बॉबी निषाद एवं दो महिलाओं सहित कुल दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाने पर सुनवाई न होने के कारण एक पक्ष जिलाधिकारी से मिलने पहुँचा।

उधर यह खबर धनंजय सिंह के खेमे में पहुंची तो तत्काल बसपा एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिंशू ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पीड़ितो से बातचीत करके वारदात की पूरी जानकारी लिया। उन्होने डीएम, एसपी से मांग किया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाये। उधर सीओ सदर जितेन्द्र दुबे ने कहा कि कोटे की दुकान से राशन लेने के दरम्यान विवाद हुआ है, चुनावी रंजीश में मारपीट के सवाल पर कहा कि इसकी जांच करायी जा रही है।

Leave a Reply