Home भदोही जाजपुर पोलिंग बूथ पर मारपीट , कई घायल

जाजपुर पोलिंग बूथ पर मारपीट , कई घायल

352
0

रिपोर्ट-गिरीश पांडेय

सीतामढ़ी। डीघ ब्लॉक क्षेत्र के भवापुर ग्राम पंचायत के जाजपुर पोलिंग बूथ पर मार-पीट और वाद-विवाद के बाद चुनाव सुचारु रुप से संपन्न कराया गया। बतातें चलें कि जाजपुर बूथ पर प्रधान प्रत्याशी का पुत्र वोट डालने के लिए अंदर गया था। इसी बीच विपक्षी लामबंद होकर उसे मारने की दृष्टि से पहुंच गए। उसने पीठासीन से इस बात की शिकायत करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। पीठासीन ने तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. विनय मिश्रा को सूचना दी। सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और उसे कहा कि आओ मैं गाड़ी में छोड़ता हूं। इसी बीच विपक्षी ईट पत्थर के साथ हमलावर हो गए। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट का पैसा व मोबाइल छीने जाने की भी खबर है। पथराव में सिपाही प्रधान पद प्रत्याशी का पुत्र एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के भी घायल होने की भी खबर है।

कोइरौना थानाध्यक्ष मो खुर्शीद अंसारी ने बताया कि मारपीट में कुछ लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। लेकिन अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है।
उधर शांति व्यवस्था में खलल होने पर जिलाधिकारी एवं एसपी सहित जनपद के उच्चाधिकारियों ने मतदेय स्थल का दौरा किया एवं अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ शांति व्यवस्था कायम कर चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया। कुछ देर मतदान रुकने के बाद देर शाम तक यहां वोटिंग होती रही।

वही दूसरी तरफ़ बारीपुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में भी भारी संख्या में मतदाता अपनी मत डालने के लिए लंबी लाइन में चिलचिलाती धूप में खड़े रहे। तो वहीं दूसरी तरफ कोइरौना पुलिस सीतामढ़ी चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम थे सभी बूथों पर सुरक्षा ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखा गया।

नहीं दिखा कोरोना खौफ, सोशल डिस्टेंसिंग का भी हुआ उलंघन

इस दौरान कोरोना का भय मतदाताओं में जरा भी नहीं देखा गया। एक तरफ जहां कोरोना वायरस से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने कहा था कि जो गाइडलाइन दिया गया है, उसका लोग पालन करें। बगैर मास्क कोई भी बूथों पर वोट डालने नहीं जाएगा। लेकिन बालपुर प्राथमिक विद्यालय व भवापुर के कई बूथों पर बिना मास्क के लोग देखे गए, सोशल डिस्टेंसिंग की तो कहीं से भी पालन नहीं हुआ।

Leave a Reply